भारत
रेलवे के नए तत्काल टिकट नियमों के बावजूद, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर 200-300 रुपये में एजेंट्स द्वारा तत्काल टिकट बेचे जा रहे हैं. बॉट्स और ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर एजेंट्स नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
भारतीय रेलवे द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर हाल ही में कुछ कड़े नियम लागू किए गए थे, लेकिन इन नियमों का पालन करने के बावजूद, ट्रेन टिकट के अवैध कारोबार में कोई कमी नहीं आई है. टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अब भी एजेंट्स बॉट्स और ऑटोमेटेड का इस्तेमाल कर आम यात्रियों से पहले टिकट बुक कर रहे हैं. इन एजेंट्स के जरिए टिकटों की कालाबजारी अब भी धड़ल्ले से चल रही है, और यह धोखाधड़ी सॉफ्टवेयर की मदद से तेजी से बढ़ती जा रही है.
हाल ही में रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किए थे, जिसके अनुसार IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा, अब आधार कार्ड से लिंक आईडी की भी जरूरत पड़ती है. लेकिन इन नियमों के बावजूद, रेलवे के तत्काल टिकटों की कालाबजारी पर कोई असर नहीं पड़ा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर सैकड़ों एजेंट्स सक्रिय हैं, जो महज 200-300 रुपये में तत्काल टिकटों की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. यह सारा काम बॉट्स और फास्ट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर किया जा रहा है, जो एजेंट्स को आम यात्रियों से पहले टिकट बुक करने की सुविधा देते हैं.
टेलीग्राम पर सक्रिय 'फास्ट तत्काल सॉफ्टवेयर' जैसे ग्रुप्स में एजेंट्स आधार वेरिफाइड IRCTC यूजर आईडी को खुलेआम 360 रुपये में बेच रहे हैं. इन आईडी का इस्तेमाल तत्काल टिकट बुक करने के लिए किया जाता है, जिससे बॉट्स और ऑटोमेटेड ब्राउजर एक्सटेंशन्स को मदद मिलती है. इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बुकिंग को तेज करने के लिए किया जाता है, जिससे आम लोग सिस्टम के धीमे पेज लोड होने या ट्रांजैक्शन फेल होने जैसी समस्याओं का सामना करते हैं.
रेल मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नए नियमों के बावजूद, इस प्रकार की अवैध गतिविधियां जारी हैं. एजेंट्स के पास अब भी तकनीकी जानकारी और सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से वे सिस्टम को धोखा दे रहे हैं और यात्रियों की परेशानियों का फायदा उठाते हैं. रेलवे के नए प्रयासों के बावजूद, इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से नियंत्रण पाना अब भी एक चुनौती बना हुआ है.
भारतीय रेलवे की तत्काल बुकिंग सेवा हर दिन सुबह 10 बजे से एसी कैटेगरी की ट्रेनों के लिए शुरू होती है, वहीं स्लीपर क्लास के टिकट बुकिंग का समय सुबह 11 बजे से होता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.