भारत
Waqf Amendment Bill: CM फडणवीस ने उद्धव गुट को वक्फ संशोधन बिल को लेकर घेरा है. ये बिल सरकार की तरफ से आज सदन में पेश होगा. पढ़िए रिपोर्ट.
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल आज सदन में पेश होने वाला है. इसको लेकर विपक्ष इसके विरुद्ध है, वहीं एनडीए पार्टियां इसके समर्थन में है. वहीं आज का दिन उद्धव ठाकरे की शिवसेना के लिए बेहद खास होने वाला है. आज का दिन उनके लिए परिक्षा की घड़ी की तरह है. वजह ये है कि पूर्व में उद्धव ठाकरे ऐसे मुद्दे के समर्थन में रहे हैं. वहीं पिछले करीब 5 सालों से इनका ताल्लुक विपक्षी पार्टियों के साथ ही रहा है. वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस इस मुद्दे को लेकर शिवसेना- उद्धन गुट को निशाने पर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर उन्हें घेरा है. उनकी ओर से उद्धव ठाकरे को घेरा गया है. कहा गया है कि क्या उद्धव ठाकरे हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की मान्याताओं को चलेगी या राहुल गांधी के तुष्टिकरण वाली पॉलिसी को अपनाएगी.
इस बिल पर क्या रहेगा उद्धव गुट का रुख?
इस मुद्दे को लेकर बीजेपी लगातार शिवसेना यूबीटी ग्रुप पर सवाल उठा रही है. साथ ही सत्ताधारी पार्टी की ओर से उद्धव ठाकरे के ऊपर इस मुद्दे को लेकर मुस्लिम अपीजमेंट करने का इल्जाम लगा रही है. साथ ही हिंदुत्व की राजनीति की भी दुहाई दी जा रही है. शिवसेना यूबीटी ग्रुप के लिए पशोपेश की स्थिति है. वजह एक तरफ बालासाहेब की हिंदुत्व वाली लेगेसी है. वहीं दूसरी ओर मौजूदा सियासी समीकरण है. हालांकि जानकारों के मुताबिक उद्धव गुट के भीतर इस मुद्दे को लेकर बड़े स्तर पर मंथन किया जा चुका है. आज सदन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि उनका रुख किस तरफ रहेगा.
CM फडणवीस ने उद्धव गुट को घेरा
वक्फ संशोधन बिल की बात करें तो इसे सरकार आज यानी बुधवार को सदन में पर्स्तुत करेगी. सरकार की ओर से इसपर बात करने के लिए सदन में 8 घंटे का वक्त दिया है. वहीं महाराष्ट्र में इसको लेकर सियासी पारा हाई है. सीएम फडणवीस की ओर से शिवसेना-यूबीटी को निशाने पर लिया गया है. आप को बताते चलें कि इस बिल को लेकर बीजेपी के घटक पार्टियां उनके साथ हैं. साथ ही विपक्षी पार्टियों की ओर से इस बिल का कड़ा विरोध जताया जा रहा है. इस बीच अभी तक उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वहीं जानकारों की ओर से कहा जा रहा है कि उद्धव गुट इस बिलो को लेकर विपक्ष के साथ ही नजर आ सकता है. आपको बताते चलें कि इस लोकसभा में उद्धव गुट के 9 एमपी मौजूद हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.