भारत
यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला रूसी विमान गुरुवार को क्रैश हो गया. विमान का संपर्क चीन सीमा के पास टूट गया था. यहां अचानक से इसमें आग लगी. इसके चलते विमान में सवार 49 लोग की मौत हो गई.
Russia Plane Crash: पांच 5 बच्चों समेत 49 लोगों को लेकर यात्रा के लिए उड़ान भरने वाला रूसी विमान गुरुवार को क्रैश हो गया. रूस के एक स्थानीय अधिकारी का दावा है कि रूसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल का विमान से पूर्वी अमूर क्षेत्र में संपर्क टूट गया, जिस क्षेत्र में संपर्क टूटा वह चीन की सीमा पर स्थित है. अचानक से क्रैश हुआ विमान साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइंस का है. विमान में लैंडिंग के समय आग लगी. इसके नीचे गिरते ही विमान में सवार 49 लोगों की जलकर मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि यह विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा जा6 रहा था. यह 570 किलोमीटर की यात्रा थी, जब अपने गंतव्य पर पहुंचने से कुछ देर पहले ही इस विमान का संपर्क ट्रैफिक कंट्रोल रूम से टूट गया. अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ओरलोव ने पुष्टि की कि विमान में 45 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. इमरजेंसी सेवाओं ने कहा कि विमान टिंडा से कुछ ही किलोमीटर दूर रडार से गायब हो गया.
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी का दावा है कि विमान में कथित रूप से हवा में ही आग लग गई और वह रडार से गायब हो गया. इसके बाद सर्च करने निकली रेस्क्यू हेलीकॉप्टर्स टीम ने टिंडा से लगभग 16 किलोमीटर दूर एक सुदूर पहाड़ी पर विमान को जलते हुए देखा. अमूर सेंटर ऑफ सिविल डिफेंस एंड फायर सेफ्टी के अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि "जब एक एमआई-8 खोजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल के ऊपर से उड़ा, तो कोई भी यात्री जीवित नहीं मिला."
जानकारी के मुताबिक विमान के गिरते ही उसमें सवार सभी 49 लोगों की मौत हो गई. विमान धू धूकर जल गया. एक प्रवक्ता ने कहा कि यहां "रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद कठिन हो गया है, क्योंकि हादसा एक खड़ी और दुर्गम ढलान पर हुआ है." इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां भी राहत कार्य में बड़ी बाधा बन रही हैं. घने जंगल और दलदली जमीन ने बचाव दलों के लिए घटनास्थल तक पहुंचने में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.चौंकाने वाली बात यह रही कि विमान ने क्रैश होने से पहले कोई भी 'डिस्ट्रेस सिग्नल' नहीं भेजा, जिससे यह सवाल और गहरा गया है कि आखिर विमान में अचानक ऐसा क्या हुआ, जिसकी भनक तक नहीं लगी.