किसी से भी दोस्ती करने में नहीं होगी हिचकिचाहट, अपनाएं ये 5 असरदार तरीके
नहीं मिल रही है नौकरी, तो अपनाएं ये 5 टिप्स; तुरंत आएगा ऑफर लेटर
UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
भारत
QFX-YFX स्कैम में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा खुलासा किया है. देशभर में फॉरेक्स ट्रेडिंग और MLM स्कीम के नाम पर एक विशेष धर्म के लोगों को टारगेट कर करोड़ों की ठगी की गई. स्कीम को दुबई में बैठे मास्टरमाइंड नवाब अली उर्फ लविश चौधरी ने ऑपरेट किया.
भारत में एक बार फिर मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) स्कीम के नाम पर बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ है. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए करीब 270 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है और 116 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. इस पूरे फर्जीवाड़े की कमान दुबई में बैठे नवाब अली उर्फ लविश चौधरी के हाथों में थी.
ED की जांच में सामने आया है कि QFX और YFX जैसी कंपनियों ने फॉरेक्स ट्रेडिंग और MLM स्कीम के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी की. शुरुआत में QFX ट्रेड लिमिटेड के नाम से स्कीम चलाई गई, जिसमें निवेशकों को हर महीने 5% रिटर्न का लालच देकर जोड़ा गया. खास बात यह रही कि इस स्कीम को एक विशेष धर्म समुदाय के लोगों को टारगेट कर पेश किया गया और उन्हें भरोसा दिलाया गया कि यह योजना सिर्फ उनके लिए है.
देश के कई राज्यों जैसे सहारनपुर, मेरठ, भोपाल, चंडीगढ़ और असम में दर्ज एफआईआर के आधार पर ED ने जांच शुरू की. इसी साल फरवरी में दिल्ली, नोएडा, शामली और रोहतक में छापेमारी की गई. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि कंपनी ने नाम बदलकर YFX (Yorker FX) कर लिया था लेकिन धोखाधड़ी का तरीका वही रहा.
नवाब अली उर्फ लविश चौधरी ने सिर्फ QFX/YFX ही नहीं, बल्कि BotBro, TLC Coin जैसी कई और फर्जी योजनाएं शुरू की थीं. इनके प्रचार के लिए भारत और दुबई में बड़े इवेंट्स आयोजित किए गए. पैसे इकट्ठा करने के लिए NPay Box Pvt. Ltd., Capter Money Solutions Pvt. Ltd. और Tiger Digital Services Pvt. Ltd. जैसी शेल कंपनियों के खातों का इस्तेमाल किया गया.