भारत
Pakistan Waziristan Blast: पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में करीब 13 सैनिकों की जान चली गई है. पाक ने इस हमले का आरोप भारत पर लगाया जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया हैं.
Pakistan Waziristan Blast: पाकिस्तान कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकता. अपने घर में लगी आग के लिए हमेशा भारत को जिम्मेदार ठहराना उसकी पुरानी आदत हैं. इस बार भी उसने यही किया. दरअसल 800 किलोग्राम विस्फोटक से बीते दिनों पाकिस्तान दहल गया. पाकिस्तान के वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला हुआ और उसके सैनिकों की लाशें बिछ गईं. इस घटना में करीब 13 से ज्यादा सैनिक मारे गए. अब उसका आरोप वह भारत पर लगा रहा है. उसका कहना है कि ये हमला भारत ने किया है.
भारत का जवाब
पाक के इस बेबुनियादी आरोप की भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हमने पाकिस्तानी सेना का आधिकारिक बयान देखा है, जिसमें 28 जून को वजीरिस्तान में हुए हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया गया है.’ मंत्रालय ने कहा, ‘हम अवमानना योग्य इस बयान को पूरी तरह से खारिज करते हैं.’
Statement regarding Pakistan
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 28, 2025
: https://t.co/oQyfQiDYpr pic.twitter.com/cZkiqY1ePu
लेकिन अखिर हुआ क्या था
दरअसल, 28 जून की सुबह उत्तरी वजीरिस्तान जिले के खड्डी इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को बम-रोधी इकाई के एक वाहन से टकरा दिया था. खबरों के अनुसार इसमें 800 किलोग्राम विस्फोटक था. जैसे ही वाहन टकराया एक झटके में ही इतना तेज धमाका हुआ कि दोनों बाहनों के चीथड़े उड़ गए और मुल्ला मुनीर के जवानों की लाशें बिछ गईं. इस हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई.
उसुद-अल-हरब ने ली जिम्मेदारी
पाक अधिकारियों की मानें तो इस आत्मघाती हमले में घायलों में 14 आम नागरिक भी हैं, जिनमें महिलायें और बच्चे शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि घटना के समय सैन्य आवाजाही के कारण इलाके में कर्फ्यू लगाया गया था. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित संगठन उसुद अल-हरब ने ली. इस हमले ने स्थानीय सुरक्षा पर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं. इस घटना को हाल के महीनों में उत्तरी वजीरिस्तान में सबसे घातक घटनाओं में से एक बताया जा रहा है.