भारत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई, साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद अब कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया, जिससे अब प्रयागराज के श्रद्धालुओं को वापसी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ का असर प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं पर भी पड़ा है. दरअसल, भगदड़ के कारण प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है ऐसे में हजारों श्रद्धालु वहां फंस गए हैं. सोमवार को यात्रियों को आईआरसीटीसी से मैसेज मिला कि उनकी ट्रेन कैंसिल हो गई है. अब समस्या ये है कि यात्री वापस कैसे लौटेंगे. भीड़ इतनी ज्यादा है कि ट्रेनों में रिजर्वेशन होने का भी कोई मतलब नहीं है. यात्रियों ने सेकंड क्लास या फर्ट क्लास किसी में भी रिजर्वेशन कराया हो लेकिन भीड़ जबरदस्ती रिजर्वेशन क्लास में भी घुस जा रही है.
खचाखच भरी ट्रेनें
प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन में भाग लेने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ रही है. रास्ते, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे कोई भी जगह ऐसी नहीं है जहां भीड़ न हो. दूर-दूर से लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस वजह से पहले भी भगदड़ मच चुकी है, लेकिन फिर शनिवार रात दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. कई लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गवां दी, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें-NDLS Stampede: 'समय पर इलाज हो जाता तो बच जाती', सास को खोने वाले शख्स ने बताई भगदड़ की आपबीती
हर व्यक्ति संगम में स्नान करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. स्थिति यह हो गई है कि कई यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, फिर भी वे ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से कुंभ यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम करने के दावे किए गए, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. कई ट्रेनें चार से सात घंटे की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्री परेशान हैं. कई यात्री स्टेशन पर फंसे हुए हैं साथ ही स्टेशन में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.