भारत
एक बार फिर से कई दिनों बाद मणिपुर में हिंसा भड़क उठी है. प्रदर्शनकारियों ने इस बार सिर पर पेट्रोल डालकर जान देने की धमकी दी है. हिंसा की वजह से कई जिलों कर्फ्यू लगा दिया गया हैं.
काफी समय से शांत मणिपुर एक बार फिर से हिंसा की आग में झुलसने लगा है. खबरों के मुताबिक मणिपुर की राजधानी युवाओं के एक समूह ने अपने सिर पर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्मदाह करने की धमकी दी. दरअसल शनिवार रात इंफाल में सुरक्षा बलों द्वारा एटी नेता कानन सिंह को गिरफ्तार किए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. यहां तक इंफाल के कुछ निवासियों ने गोली चलने की आवाज सुनाई देने की पुष्टी की हैं.
पेट्रोल की बोतले भरकर किया प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन के दृश्यों में, काली टी-शर्ट पहने कुछ युवकों के समूह को पेट्रोल से भरी बोतलें पकड़े हुए देखा गया. इनमें से एक प्रदर्शनकारी कह रहा था कि "हमने हथियार छोड़ दिए हैं. हमने बाढ़ के दौरान वही किया जो आपको करना चाहिए था। अब आप हमें गिरफ्तार कर रहे हैं। हम खुद को मार देंगे." बतादें त कि कानन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोइरंगथेम अमित के घर पर हमले और उसके बाद फरवरी 2024 में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अपहरण का मुख्य संदिग्ध है.
कई जिलों में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद
कानन सिंह ने राज्य के कमांडो ईकाई में हेड कांस्टेबल के रुप में भी काम किया है. इससे पहले कि बल ने कर्तव्य में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया था. वर्तमान में मणिपुर के पांच जिलों - बिष्णुपुर, इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल और काकचिंग में कर्फ्यू लगा दिया गया है और पांच दिनों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मणिपुर में कई मामलों की जांच कर रही है, जिसमें एटी प्रमुख कोरोंगनबा खुमान का मामला भी शामिल है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.