भारत
ओडिशा के कटक में एक पिता ने अपने बेटे और बहू पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. ममाले में बहू की मौत हो गई है, बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ओडिशा के कटक जिले से एक दिल दहला देने वला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने बेटे और बहू को आग में फूंक दिया. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच मामूली बात पर विवाद हुआ ता, जिसके बाद पिता ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और पहले बेटे पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इसके बाद जब बहू ने आग बुझाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसपर भी पेट्रोल छिड़क दिया, जिससे वह भी जल गई. इस घटना में बहू की मौत हो गई, जबकि बेटा अस्पताल में भर्ती है.
मामूली सी बात पर हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी गोवर्धन राउत का अपने बेटे दिनबंधु राउत के साथ किराए के पैसों को लेकर कुछ विवाद हो गया था. शनिवार रात को ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोवर्धन ने गुस्से में आकर अपने बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगने पर दीनबंधु चिल्लाते हुए बाहर भागे इतने में उनकी पत्नी सस्मिता उन्हें बचाने के लिए दौड़ी. गुस्साए ससुर ने बहू पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
ये भी पढ़ें-Maharashtra CM पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय, बीजेपी नेता का बड़ा दावा
बहू की हुई मौत
मामले में चीख -पुकार मचने से पड़ोसी भी वहां पहुंच गए. इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया. दोनों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सस्मिता की मौत हो गई, वहीं दिनबंधु की हालत नाजुक बताई गई है. घटना के बाद आरोपी गोवर्धन मौके से भाग गया था, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.