जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
भारत
दो दिन से लापता पत्नी का शव घर के बेड बॉक्स में मिला. यह देख पति के पैरों तले जमीन खिसक गई.
महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक लापता महिला का शव दो दिन बाद घर के बेड के अंदर मिला. महिला के पति का नाम उमेश था, जो पेश से एक कैब ड्राइवर है. उमेश अपनी पत्नी स्वप्नाली की दो दिनों से तलाश कर रहा था. हैरान करने वाली बात ये है कि उमेश को अपनी पत्नी की लाश घर के बेड बॉक्स में मिली, जिसपर पति दो दिनों से सो रहा था. बेड के अंदर लाश मिलने से पति के होश उड़ गए.
पुलिस ने दी जानकारी
ये घटना पुणे के फुरसुंगी इलाके की है. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान ही व्यक्ति को अपनी पत्नी का शव बॉक्स बेड के अंदर मिला. मृतका की पहचान स्वप्नाली के नाम से हुई है. पति ने बताया कि आकिरी बार उसने 7 नवंबर को पत्नी की आवाज सुनी थी, इसके बाद से ही पत्नी का फोन स्विच ऑफ आ रहा था. महिला के लापता होने पर पति ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ें-Bangalore News: नकली कैब ड्राइवर बन महिला को गाड़ी में बिठाया, फिर शुरू हुआ स्कैम का असली खेल
पुलिस को चोरी का शक
फुरसुंगी पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक मंगल मोधावे ने कहा कि हमें शक है कि चोरी की वारदात के बाद महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी गई. शनिवार शाम तक पोस्टमार्टम में गला घोंटने से मौत की पुष्टि की गई है. गर्दन पर नाखून के निशान भी मिले हैं. पुलिस का मामना है कि संदिग्ध व्यक्ति फ्लैट में अक्सर आता था. यहां तक कि कभी-कभी रुक भी जाता था. पुलिस के एक कुत्ते ने उसका सुराग ढूंढ लिया है, पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुट गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.