भारत
मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ में कई लोगों की जानचली गई. ऐसे में अगले अमृत स्नान को लेकर प्रशासन थोड़ा सतर्क हो गया है और स्नान को लेकर कुछ अहम बदलाव किए गए हैं.
प्रयागराज के महाकुंभ में संगम नोज पर मची भगदड़ ने श्रद्धालुओं के उत्साह को पीड़ा में बदल दिया. इस हादसे में 30 लोगों की जान चली गई. साथ ही 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान के लिए दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब अगले अमृत स्नान से पहले कुछ अहम बदलाव किए गए हैं.
भगदड़ के बाद हुए अहम फैसले
मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ ने सभी को हिला कर रख दिया है. अचानक हुए इस हादसे में 30 लोगों की जान चली गई साथ ही कई लोग घायल है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. यही कारण है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मामले पर पैनी नजर रखते हुए कुछ बड़े बदलाव किए हैं. इस क्रम में सबसे अहम VVIP सहूलियत एवं सुविधा को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है. इसका मकसद यह है कि दोबारा भीड़ अनियंत्रित न हो सके.
हुए 5 बड़े बदलाव:
वाहनों पर रोक
मेला क्षेत्र को पूरी तरह नो-व्हीकल जोन बना दिया गया है. यानी, मेला क्षेत्र के अंदर वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह स प्रतिबंध लगा दिया गया है. मेला क्षेत्र में केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकते हैं.
VVIP एंट्री रद्द
हादसे के बाद सीएम योगी के निर्देश पर मेला क्षेत्र में VVIP एंट्रीको रद्द कर दिया गया है. किसी भी विशेष पास के जरिए वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: 5 फरवरी को PM मोदी नहीं जाएंगे प्रयागराज! अमृत स्नान के दिन VIP एंट्री पर रोक
वन वे लागू
श्रद्धालुओं के घाट पर स्नान को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए रास्ते वन-वे किए गए हैं. स्नान करने बाद जिस रास्ते से जाएंगे उस रास्ते से वापस अपने गंतव्य को नहीं आएंगे, बल्कि दूसरे रास्ते से लोग गंतव्य पहुचेंगे. 4 फरवरी तक सख्त प्रतिबंध लगाते हुए शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
वाहनों की एंट्री पर रोक
भारी -भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए पड़ोसी राज्य बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और एमपी के माल वाहक वाहनों को 31 जनवरी की सुबह तक यूपी के सीमावर्ती जिलों में प्रवेश न देने का आदेश दिया गया है.
ट्रेनें हुईं रद्द
योगी सरकार ने भगदड़ के बाद अहम फैसला लिए हैं. प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले सवारी वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जाएगा साथी ही रेलवे ने प्रयागराज आने वाली दर्जनों कुंभ विशेष ट्रेनों को 2 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.