भारत
MahaKumbh 2025: महाकुंभ में नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पूछताछ में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान स्नान करने वाली महिलाओं के कपड़े बदलने और स्नान करने का वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. अब पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बताया कि है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित कुमार झा हैं. ये महिलाओं के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर वायरल करता हैं.
पूछताछ में पुलिस ने किया कबूल
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद हुआ हैं. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया है कि वह महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो बनाता था और सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. उसने सोशल मीडिया पर अपने व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ये सब किया ताकि उसका चैनल मोनेटाइज हो जाए और उससे पैसा कमाया जा सके.
महाकुंभ में महिलाओं के स्नान व कपड़े बदलने के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। pic.twitter.com/ceXrKNJFSs
— POLICE COMMISSIONERATE PRAYAGRAJ (@prayagraj_pol) February 27, 2025
यह भी पढ़ें - Delhi: क्या करते हैं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के पति और बच्चे, फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जानिए सब कुछ
आगे की कार्रवाई है जारी
आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज की गई थी. ये बारो खेजुरिया, पोस्ट एटको नगर, थाना मागरा जिला हुगली, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. महाकुंभ के दौरान महिलाओं के वीडियो वायरल होने की खबर ने पूरे देश मे हड़कंप मचा दिया था. जैसे ही लोगों को पता चला कि नहाती हुई महिलाओं के वीडियो बनाए जा रहे है लोगों सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी दिखाने लगे थे.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.