Twitter
Advertisement

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, 48.68% स्टूडेंट्स हुए पास

Mohammed Siraj का क्या है डाइट प्लान और कैसे रहते हैं फिट? इंग्लैंड दौरे पर फेंक दी 1000 से ज्यादा गेंदें

UPTAC Counselling 2025: यूपीटेक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, uptac.admissions.nic.in पर ऐसे करें चेक

इस तरीके से डाइट में शामिल कर लिए ये 5 फल तो नसों से बाहर हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, हार्ट भी रहेगा हेल्दी

Ayushman Card: इलाज की राह में रोड़ा, 'आयुष्मान भारत योजना' से किनारा काट रहे निजी अस्पताल, क्या है वजह?

जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर

Satyapal Malik Networth: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये, जानें कितनी नेटवर्थ के थे मालिक

B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?

Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful

Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म

RAM SETU: सुब्रमण्यम स्वामी चाहते हैं रामसेतु का जीर्णोद्धार, क्या है इसकी लव स्टोरी, जो ताजमहल से भी ज्यादा अहम

रामसेतु को लेकर तमाम तरह की मान्यताएं हैं. इसे तोड़कर रास्ता बनाने का प्रस्ताव पहली बार 1860 में एक अंग्रेज इंजीनियर ने रखा था. इसके बाद से इसे लेकर तमाम तरह की बातें होती रही हैं.

RAM SETU: सुब्रमण्यम स्वामी चाहते हैं रामसेतु का जीर्णोद्धार, क्या है इसकी लव स्टोरी, जो ताजमहल से भी ज्यादा अहम

डीएनए हिंदी: मोहब्बत की निशानी कहा जाने वाला आगरा (Agra) का ताजमहल (Taj Mahal) एक बार फिर चर्चा में है. भाजपा के चर्चित नेता व राज्यसभा (Rajya sabha) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इसकी तुलना राम सेतु (Ram Setu) से की है. सुब्रमण्यम स्वामी (subramanian swamy) ने राम सेतु की लव स्टोरी को ताजमहल से भी पुराना बताते हुए उसके जीर्णोद्धार की मांग की है. 

क्या कहा है भाजपा नेता ने

केंद्रीय मंत्री रह चुके स्वामी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरे परिचित एक नवविवाहित जोड़े ने ताजमहल देखने के बाद मुझसे मुलाकात की. हमारी बातचीत के दौरान उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं राम सेतु का जीर्णोद्धार कराने के लिए इतना आतुर क्यों हूं? मैंने उन्हें बताया कि ताजमहल से भी ज्यादा पुरानी मोहब्बत की कहानी रामसेतु की है. तब मैंने उनसे सवाल किया कि वे पहले रामसेतु क्यों नहीं गए?

सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा रखी है स्वामी ने

स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका भी लगा रखी है, जिसमें रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत घोषित कराने के लिए केंद्र सरकार को आदेश देने की मांग टॉप कोर्ट से की गई है. साथ ही इसका जीर्णोद्धार का आदेश देने को भी कहा गया है. इस याचिका पर शीर्ष अदालत में 26 जुलाई को सुनवाई होगी. 

यह भी पढ़ें- सावन में शिव जी पधारेंगे राष्ट्रपति भवन में, क्या अब यहां खाने में नहीं मिलेगा प्याज-लहसुन

क्या है रामसेतु और स्वामी क्यों बता रहे हैं इसे पहली लव स्टोरी

रामसेतु तमिलनाडु के दक्षिण पूर्वी तट पर पंबन और मन्नार द्वीप के बीच समुद्र के अंदर बनी चूना पत्थर की एक पट्टी है. मान्यता है कि यह वही पुल है, जिसे प्रभु श्रीराम की वानर सेना के इंजीनियरों नल-नील ने रामेश्वरम से रावण की लंका तक पहुंचने के लिए बनाया था. कई शोध में भी इसे हजारों साल पुराना माना गया है. इसे प्रभु श्रीराम और माता सीता के आपसी प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा में हंगामा करने पर कांग्रेस के 4 सांसद निलंबित, सदन पूरे दिन के लिए स्थगित

सेतुसमुद्रम शिपिंग कैनाल प्रोजेक्ट के जरिए इसे तोड़ने की थी योजना

कांग्रेस नेतृत्व वाले UPA गठबंधन के शासनकाल में साल 2005 में इस प्रकृति निर्मित पुल रूपी चट्टान श्रृंखला को तोड़कर इसके बीच से मालवाहक जहाजों के लिए रास्ता बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. इसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने सेतुसमुद्रम शिपिंग कैनाल प्रोजेक्ट (SSCP) की नींव रखी थी. 

यह भी पढ़ें- 100 करोड़ रुपये में बना रहे थे सांसद, जानिए सीबीआई की पकड़ में आया रैकेट कैसे कर रहा था काम

सेतुसमुद्रम एक ऐसी महत्वाकांक्षी परियोजना का नाम था, जो देश के एक समुद्री छोर पर अरब सागर से दूसरे हिस्से में बंगाल की खाड़ी तक जाने का 400 समुद्री मील लंबा सफर छोटा और सस्ता कर सकती है. अभी जहाजों को श्रीलंका का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है. इससे 36 घंटे के समय और ईंधन की बचत होगी. इस योजना का राम भक्तों के साथ ही पर्यावरणविदों ने भी विरोध किया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने योजना पर बैन लगा दिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement