भारत
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. भारी गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दैरान गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही थीं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और मौके पर अतिरिक्त बलों को मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है. मुठभेड़ बसंतगढ़ के कुरु नाला इलाके में हो रही है, जहां सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकियों को घेर लिया है. अभियान पर भारतीय सेना की 6 पैरा स्पेशल फोर्स तैनात है. यहां 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की खबर है.
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एक साल से नजर रखे जा रहे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के जंगली इलाके में फंस गए हैं और सुरक्षा बल बारिश और कोहरे के बीच उन्हें मार गिराने का प्रयास कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ तब शुरू हुई जब बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को आतंकियों को देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था, तभी गोलीबारी शुरू हो गई, जिसका जवाब दिया गया. दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। अभी सेना की ओर से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
इससे पहले मंगलवार को राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास केरी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी एक आतंकवादी को मार गिराया गया था. जब सेना और पुलिस के संयुक्त दल ने एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर आज सुबह जिले के बसंतगढ़ के सुदूर बिहाली इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है और खराब मौसम के बावजूद व्यापक तलाशी अभियान जारी है.
उन्होंने कहा कि कोहरे के बावजूद तलाशी अभियान जारी है तथा मौसम ठीक होने पर वास्तविक तस्वीर सामने आएगी. अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं और सेना के पैरा कमांडो के नेतृत्व में संयुक्त तलाशी दल ने उन्हें करूर नाले के पास छिपे हुए पाया. इससे पहले सुबह जम्मू स्थित सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है. ऑपरेशन अभी जारी है."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.