भारत
Tejas Special Train: पश्चिम रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते भारतीय रेल ने इस रूट पर तेजस स्पेशल ट्रेन की सेवा बढ़ा दी है. यह ट्रेन 31 मई से 28 जून तक चलेगी.
Tejas Special Train: गर्मी की छुट्टियों में सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. Indian Railway ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजकोट और मुंबई सेंट्रल के बीच सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन विशेष किराये पर चलाई जाएगी और यात्रियों की यात्रा मांग को पूरा करने के लिए इसकी सेवा को बढ़ाया गया है. यह सुविधा उन यात्रियों के लिए बेहद लाभकारी होगी जो गर्मी की छुट्टियों में अपने परिजनों से मिलने या कहीं घूमने के उद्देश्य से सफर करना चाहते हैं. ट्रेन में अत्याधुनिक एसी कोच और सीमित स्टॉप के साथ तेज रफ्तार सफर का अनुभव मिलेगा.
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को शानदार तोहफा देते हुए राजकोट और मुंबई सेंट्रल के बीच तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सेवा को बढ़ाने का ऐलान किया है. गर्मी के मौसम को देखते हुए यह ट्रेन अब विशेष किराये पर 18 फेरों तक चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 09006/09005 तेजस स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो बार संचालित होगी. ट्रेन संख्या 09006 राजकोट से हर गुरुवार और शनिवार को शाम 6:30 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 7:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह सेवा 31 मई से 28 जून, 2025 तक जारी रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09005 मुंबई सेंट्रल से हर बुधवार और शुक्रवार को रात 11:20 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 11:45 बजे राजकोट पहुंचेगी. यह सेवा 30 मई से 27 जून, 2025 तक उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें: केरल के इस गांव ने पाकिस्तान को मिटाने की कसम खा ली है, सालों से माथे पर लगा है नाम का कलंक
इस ट्रेन का स्टॉपेज वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर होगा. तेजस स्पेशल ट्रेन में First AC, AC 2-Tier और AC 3-Tier कोच होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक और शानदार यात्रा का अनुभव मिलेगा. बुकिंग की शुरुआत 25 मई 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर हो जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.