भारत
Indian Railways: रेलवे ने जनरल कोच में भीड़ कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब अनारक्षित कोच में केवल 150 टिकट ही जारी होंगे. आइए जानते हैं क्या है सरकार की नई योजना.
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सफर को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए एक अहम बदलाव किया है. अब ट्रेन के जनरल कोचों में भी अनियंत्रित भीड़ पर लगाम लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे एक नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है, जिसके तहत अनारक्षित कोचों में अब केवल 150 यात्रियों को ही टिकट जारी किया जाएगा. ये ट्रायल फिलहाल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया है. अगर यह प्रयोग सफल होता है, तो इसे जल्द ही पूरे देश में लागू किया जा सकता है.
जनरल कोचों में आमतौर पर 75 से 80 सीटें होती हैं, लेकिन इनमें 400 से 500 लोग तक सफर करते हैं. इससे यात्रियों को न सिर्फ परेशानी होती है, बल्कि सुरक्षा पर भी असर पड़ता है. रेलवे की इस नई पहल का मकसद यात्रियों को राहत देना और ट्रेनों में अनुशासन बनाए रखना है. नई व्यवस्था के तहत, मूल स्टेशन से सिर्फ 150 जनरल टिकट ही दिए जाएंगे, जबकि रास्ते में आने वाले स्टेशनों पर कुल क्षमता का 20 प्रतिशत टिकट ही जारी होगा. इसके लिए रेलवे ने एक नया सॉफ्टवेयर ट्रायल पर रखा है, जो सिर्फ उन्हीं ट्रेनों की टिकट गिनेगा जो तीन घंटे के अंदर चलने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: Nimisha Priya Case: मौत के दरवाजे से लौटी जिंदगी, यमन में भारतीय नर्स की टली फांसी
गौरतलब है की, कुछ दिन पहले ही स्लीपर और एसी कोच में भी वेटिंग टिकट की सीमा तय कर दी गई है. अब एसी कोच में कुल सीटों का 60 फीसदी और स्लीपर कोच में 30 फीसदी तक ही वेटिंग टिकट जारी होंगे. इससे उम्मीद है कि यात्रियों को सीट मिलना आसान होगा और अनावश्यक भीड़ से निजात मिलेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.