भारत
Heatwave Alert: 2030 तक भारत के इन 8 शहरों में हीटवेव दोगुनी होने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो फिर इन शहरों में रहना खतरे से खाली नहीं हैं.
Heatwave Alert: इस महीने दिल्ली-यूपी समेत भारत के कई इलाके भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग की तरफ दिल्ली समेत कई शहरों में हीटवेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत के आठ शहरों के लेकर दोगुनी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इन आठ शहरों में 2030 तक हीटवेव दिनों की संख्या में दो गुना वृद्धि होने का अनुमान है. दिल्ली के अलावा मुंबई, चेन्नई, सूरत, ठाणे, हैदराबाद, पटना और भुवनेश्वर ये 7 शहर हैं. इन शहरों पर दोगुनी हीटवेव का खतरा है.
43 प्रतिशत बर्षा की तीव्रता में इजाफा
ये रिपोर्ट IPE Global और ESRI India द्वारा एक साथ मिलकर तैयार की गई और इसे 10 जून को दिल्ली में आयोजित International Global South Climate Risk Symposium में जारी किया गया है. इस रिपोर्ट के कुछ प्रमुख बिंदू है जो ये सिद्ध करते हैं कि 2030 से इन शहरों में हीटवेव दोगुनी होने जा रही है.
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूरे भारत में अत्यधिक वर्षा की तीव्रता में 43 प्रतिशत का इजाफा होने की संभावना हैं.
अनियमित बर्षा और हीटवेव
रिपोर्ट में कहा गया है, "लंबे समय तक चलने वाली गर्म लहर की स्थिति के कारण लगातार, लगातार और अनियमित बारिश की घटनाएं होने की संभावना है. भारत के दस में से आठ जिलों में 2030 तक लगातार और अनियमित बारिश की कई घटनाएं देखने को मिलेंगी." इसका असर ये हो सकता है कि मॉनसून के दौरान भी गर्मी जैसी परिस्थियां बड़ी लंबी हो सकती है. गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, ओडिशा, उत्तराखंड जैसे राज्यों के 80% जिलों में हीटवेव और अनियमित वर्षा दोनों का खतरा है
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.