भारत
गुरुग्राम में हुए टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया है कि राधिका की हत्या के बाद उसके पिता ने अपने भाई से क्या कहा था.
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के पिता दीपक यादव ने अपने लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है और कहा है कि इस सप्ताह के शुरू में उनकी बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के लिए उन्हें फांसी दी जानी चाहिए. यह जानकारी एक पारिवारिक रिश्तेदार ने दी. शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए राधिका के चाचा विजय यादव ने कहा कि परिवार के किसी भी सदस्य को यह नहीं पता कि क्या गलत हुआ और किस घटनाक्रम के चलते उनके छोटे भाई दीपक ने अपनी बेटी की हत्या कर दी.
विजय ने कहा, "दीपक अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था. परिवार में आज तक किसी को नहीं पता कि क्या गड़बड़ हुई. जब मैंने उससे व्यक्तिगत रूप से बात की, तो उसने कहा कि उसने 'कन्या वध' किया है और उसे इसकी सजा मिलनी चाहिए. उसने कहा कि उसे अपनी बेटी की हत्या के लिए फांसी की सजा मिलनी चाहिए." विजय ने इस बात से साफ इनकार किया कि राधिका टेनिस अकादमी चला रही थीं. उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे पता है, वहां कोई अकादमी नहीं थी, तो उन पर अकादमी बंद करने के लिए किसी भी तरह का दबाव डालने का सवाल ही नहीं उठता. वह विभिन्न स्थानों पर बच्चों को पढ़ाती थीं. शुरुआत में वह यहां खेला करती थीं, फिर सोसायटी के बच्चे उनके पास आने लगे और उन्होंने उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया."
ये भी पढ़ें-6 दिन से लापता DU छात्रा का शव यमुना नदी में मिला, हॉस्टल के कमरे में मिला था सुसाइड नोट
आपको बता दें कि, गुरुवार को गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक इलाके में स्थित अपने दोमंजिला घर में राधिका की उसके पिता ने कथित तौर पर नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी. दीपक को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने पहले कहा था कि राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थी, जो दोनों के बीच विवाद का कारण बन गई थी, क्योंकि दीपक को अक्सर अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता थे. उन्होंने बताया कि दीपक आर्थिक रूप से संपन्न थे और विभिन्न संपत्तियों से उसे अच्छी किराये की आय होती थी, इसलिए वह अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर नहीं थे. वह पिछले कुछ सप्ताह से तानों के कारण अवसाद में थे. हालांकि, विजय ने इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था और उसने न सिर्फ उसके करियर पर करोड़ों रुपये खर्च किए, बल्कि अपना पूरा समय भी उसे समर्पित कर दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.