भारत
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते एक बार फिर ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन-किन नियमों का पालन करना होगा.
राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ एक बार फिर प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता हुआ नजर रहा है. प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर के इलाके में एक बार फिर ग्रैप-3 की पाबंदियों को लागू करने का फैसला लिया है. कुछ दिनों पहले ही प्रदूषण के स्तर में कमी को देखते हुए इसे हटा दिया गया था. लेकिन अब एक बार फिर इसे लागू कर दिया गया है.
प्रदूषण के स्तर में हुई बढ़ोतरी
जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शाम 4 बजे तक दिल्ली का AQI 371 दर्ज किया गया हो जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं, मौसम विबाग की मानें तो आने वाले दिनों में हवा का स्तर और भी खराब हो सकता है. ऐसे में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को स्थिति को और खराब होने से रोकने के लिए ग्रैप 3 के तहत प्रतिबंधों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है.
इन नियमों का पालन होगा जरूरी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.