भारत
Fauja Singh: 114 वर्षीय मशहूर मैराथन धावक फौजा सिंह का सड़क हादसे में निधन हो गया. सुबह की सैर के दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Fauja Singh: मैराथन की दुनिया के चमकते सितारे और 114 साल की उम्र तक दौड़ते रहने वाले फौजा सिंह का सोमवार को एक सड़क हादसे में निधन हो गया. ‘रनिंग बाबा’, ‘सिख सुपरमैन’ और ‘टर्बनड टॉरनेडो’ जैसे नामों से मशहूर फौजा सिंह ने न सिर्फ उम्र की सीमाओं को तोड़ा, बल्कि कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए. उनकी यह प्रेरक जीवन यात्रा अचानक एक हादसे में थम गई, जिससे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई.
घटना पंजाब के जालंधर की है, जहां फौजा सिंह अपने घर के बाहर सुबह की सैर पर निकले थे. तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और बिना रुके मौके से फरार हो गई. इस टक्कर के बाद वे सड़क पर गिर पड़े. परिजनों ने उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब इस हादसे की जांच कर रही है और कार की पहचान की कोशिश की जा रही है.
फौजा सिंह का जन्म जालंधर, पंजाब में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत किसान के रूप में की और बाद में ब्रिटेन में बस गए. हैरानी की बात यह है कि वे इतने सालों तक विदेश में रहने के बावजूद सिर्फ पंजाबी भाषा बोलते थे. उन्हें इस बात का अफसोस रहता था कि वे अंग्रेजी बोल या समझ नहीं पाते.
यह भी पढ़ें: हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला, गुरुग्राम में बदमाशों ने कार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
एक वक्त ऐसा भी था जब फौजा सिंह सामान्य रूप से चल नहीं पाते थे. वे करीब 5 साल की उम्र में चलना शुरू कर पाए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने जो किया, वो इतिहास बन गया. उन्होंने 2003 की लंदन मैराथन में 6 घंटे 2 मिनट और 92 साल की उम्र में टोरंटो मैराथन में 5 घंटे 40 मिनट का रिकॉर्ड समय दर्ज किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.