भारत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और महायुती गठबंधन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली की. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है.
महाराष्ट्र में मैच फिक्सिंग के आरोप को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में ठन गई है. राहुल गांधी के आरोपों पर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है. फडणवीस ने कहा कि जिन्हें जनता नकार देती है, वो लोग जनता के फैसले को स्वीकार नहीं कर पाता.
राहुल गांधी ने द इंडियन एक्सप्रेस में ऑप-एड लिखा था और बीजेपी पर महाराष्ट्र चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी एक मराठी अखबार में एक आर्टिकल लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा,'जब आप लोगों को मना नहीं पाते तो उन्हें कन्फ्यूज़ कर देते हैं. राहुल गांधी यही नीति अपना रहे हैं. विपक्ष की EVM पर सवाल उठाने की आदत हो गई है. EVM के खिलाफ सारी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया है.'
Rejected by people, now he rejects people’s mandate @IndianExpresshttps://t.co/PpsuX7lCbb
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 8, 2025
जनतेने ज्यांना नाकारले, ते जनादेशाला नाकारतात !@LoksattaLivehttps://t.co/JSDeGr3LjI
जनता त्यांना नाकारते, ते जनादेशाला नाकारतात ! @lokmat https://t.co/TEPSGxvzb8 https://t.co/mj9sXLtmo9 pic.twitter.com/Lq85A933Ak
देवेंद्र फडणवीस ने लिखा कि रहुल गांधी वो नेता हैं जो हर स्वीकार नहीं कर पाते और लोकंत्र की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं. फडणवीस ने लिखा कि विपक्ष को जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए, जनता सबको देख रही है और बहानों से अब काम नहीं चलेगा.
राहुल गांधी ने अपने आर्टिकल में आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में महायुती गठबंधन ने बड़ी धांधली की थी. उन्होंने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से लेकर वोटर लिस्ट पर भी सवाल उठाए थे.
How to steal an election?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 7, 2025
Maharashtra assembly elections in 2024 were a blueprint for rigging democracy.
My article shows how this happened, step by step:
Step 1: Rig the panel for appointing the Election Commission
Step 2: Add fake voters to the roll
Step 3: Inflate voter… pic.twitter.com/ntCwtPVXTu
चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी के आरोपों को बेतुका और निराधार बताया था. चुनाव आयोग ने कहा था कि राहुल गांधी के आरोप न केवल चुनाव आयोग की साख पर सवाल उठाते हैं बल्कि लाखों चुनाव कर्मियों के समर्पण का भी अपमान करते हैं. चुनाव आयोग ने जवाब दिया कि आयोग दिसंबर, 2024 में ही इन आरोपों पर विस्तृत जवाब दे चुका है. आयोग की तरफ से कहा गया कि सारी जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.