भारत
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक ऑडी कार चालक ने रात में फुटपाथ पर सो रहे करीब 5 लोगों को रौंद दिया, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आइए जातने है पूरा मामला
दिल्ली के वसंत बिहार इलाके से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. ये हादसा 9 जुलाई देर रात का है. जिसमें एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया. रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
ये रहे घायलों के नाम
दिल्ली पुलिस को PCR कॉल डीडी नंबर 3A के तहत खबर मिली थी. वसंत विहार थाने में दर्ज पुलिस मौके पर पहुंची थी सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका था. घायलों में लधी निवासी जिला अजमेर, राजस्थान, उम्र 40 वर्ष, बिमला, उम्र 8 वर्ष, साबामी उर्फ चिरमा, निवासी जिला अजमेर, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष, नारायणी, निवासी जिला भीलवाड़ा, राजस्थान, उम्र 35 वर्ष, रामचंदर, निवासी जिला भीलवाड़ा, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष शामिल हैं.
घायलों का इलाज जारी
ये सभी लोग फुटपाथ पर रात के समय सो रहे थे. तभी एक सफेद रंग की ऑडी कार ने सो रहे लोगों को कुचल दिया. कार चालक की पहचान उत्सव शेखर के रूप में हुई है. ये द्वारका का रहने वाला है जिसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है. चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. घायल सभी लोग दिल्ली में मजदूरी करते हैं. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत पर डॉक्टर नजर रख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 800 बोतल अंग्रेजी गटक गए चूहे! झारखंड में शराब नीति लागू होने से पहले सामने आया बड़ा घोटाला
वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज
गाड़ी चालक पर शराब पीकर बाहन चलाने और जानलेवा चोट पहुंचाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.