भारत
Delhi Double Murder: पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नौकर मुकेश बिहार का रहने वाला है. मां-बेटे की हत्या करने के बाद वह भागने की फिराक में था.
दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार बुधवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां नौकर ने घर के मालकिन और उसके बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. नौकर ने हत्या की बात कबूल ली है. उसने हत्या को अंजाम उस वक्त दिया जब महिला का पति घर पर नहीं था. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को पूछताछ में आरोपी मुकेश ने बताया कि मालकिन (रुचिका सेवानी) बहुत डांट रही थी. वह बार-बार चिल्ला रही थीं. इसलिए गुस्से में उन्होंने उनका गला काट दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गया. रुचिका सेवानी का पति कुलदीप रात करीब 9:30 बजे काम से घर लौटा तो दरवाजा बंद था. उसने काफी देर तर बेल बजाई लेकिन अंदर से किसी ने कुंदी नहीं खोली.
इसके बाद विंडो से जब उन्होंने घर में झांकर देखा तो रुचिका और उनका 14 वर्षीय बेटा खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. सीढ़ियों में भी खून की बूंद टपकी हुई थी. घबराकर कुलदीप ने पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को कॉल किया.
खून से लथपथ रूम में मिली रुचिका की लाश
पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो दृश्य देखकर चौंक गई. 42 वर्षीय रुचिका बिस्तर के बगल में फर्श पर पड़ी थी. उसकी शर्ट खून से लथपथ थी और उसके सिर के आसपास खून जमा हुआ था.
10वीं कक्षा का छात्र कृष बाथरूम के फर्श पर बेजान पड़ा था, वह भी खून से लथपथ था. रुचिका सेवानी अपने पति के साथ लाजपत नगर मार्केट में गारमेंट की दुकान चलाती थी.
पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है. वह ड्राइवर के तौर पर भी उनका काम करता था. आरोपी मुकेश बिहार का रहने वाला है. वह भागने प्लानिंग कर रहा था. नौकर ने कथित तौर पर रुचिका सेवानी और उसके बेटे की हत्या करने की बात कबूल की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के सही कारणों का पता लगा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.