भारत
Delhi Assembly Day 1: दिल्ली विधानसभा में नई सरकार बनने के बाद सदन की कार्यवाही का पहला दिन ही काफी हंगामेदार रहा है. स्पीकर विज्रेंद गुप्ता ने एलजी के भाषण के दौरान ही आप विधायकों को बाहर निकाल दिया.
दिल्ली में नई सरकार गठन के बाद से ही विधानसभा में सियासी संग्राम शुरू हो गया है. दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के पहले दिन शपथ ग्रहण के दौरान भी बवाल हुआ था. अब मंगलवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही आप (AAP) विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसी दौरान सदन में जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना का भाषण चल रहा था तभी स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आप विधायकों के निलंबन का आदेश दे दिया. निलंबित आप विधायकों में पूर्व सीएम आतिशी भी शामिल हैं.
AAP के 11 विधायकों को सदन से निकाला गया
दिल्ली विधानसभा के पहले दिन नियम के मुताबिक एलजी का अभिभाषण हो रहा था. इसी दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक नेता विपक्ष आतिशी के नेतृत्व में बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने का विरोध कर रहे थे. आप विधायकों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. एलजी का भाषण भी हंगामे की वजह से बाधित हो रहा था. विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित 11 आप विधायकों को दिनभर के लिए सदन से निष्कासित करने का आदेश दिया.
निष्कासित किए गए विधायकों में आतिशी के अलावा वीरेंद्र काद्यान्न, कुलदीप, गोपाल राय, जरनैल सिंह, संजीव झा, अनिल झा, विशेष रवि, सोमदत्त और वीर सिंह धींगन शामिल हैं. सदन से निष्कासित किए जाने के बाद नेता विपक्ष आतिशी ने कहा कि यह बीजेपी सरकार की तानाशाही मानसिकता है. वह संविधान निर्माता बाबा साहेब और भगत सिंह जैसे राष्ट्र के नायकों का भी सम्मान नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें: टीचर की डांट से नाराज छात्रों की खतरनाक साजिश, वॉशरूम में रखा बम, फ्लश दबाते ही मचा हड़कंप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.