भारत
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन Mahakumbh 2025 का सफल आयोजन पूरा हो चुका है. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इस आयोजन का समापन हुआ इस दौरान सीएम योगी भी प्रयागराज पहुंचे हैं.
Mahakumbh 2025 का सफल ओयजन पूरा हो चुका है. 26 फरवरी 2025 को दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का समापन हो चुका है. इस दिव्य और भव्य आयोजन में दुनिया भर से करीब 66 करोड़ के आसपास लोगों ने आस्था की डुबकी संगम में लगाई हैं. महाकुंभ के समापन पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम पहुंचकर श्रमदान भी किया है. उन्होंने संगम पहुंचकर झाड़ू लगाकर अरैल घाट पर साफ-सफाई की.
संगम घाट में सीएम योगी का पूजा-पाठ
इतना ही नहीं उन्होंने संगम घाट पहुंचकर पूजा पाठ भी किया. इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे. सीएम योगी महाकुंभ को सफल बनाने वाले लोगों का आभार भी व्यक्त किया. इसमें पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी समेत तमाम विभागों के लोग शामिल हैं. सीएम योगी से पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी प्रयागराज पहुंचे थे. उन्होंने भी प्रयागराज पहुंच कर रेल कर्मचारियों से मुलाकात की और महाकुंभ के दौरान शानदार काम करने के लिए धन्यवाद दिया.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं प्रतिबद्ध स्वच्छता दूतों की सतत सेवा से स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ-2025 प्रयागराज की परिकल्पना सिद्ध हुई है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025
आज प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ सहभाग किया।… pic.twitter.com/JsO9YOAeWu
डिप्टी सीएम भी पहुंचे प्रयागराज
उन्होंने सीएम योगी को और पीएम मोदी को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमने 13000 ट्रेनों के संचाचल की योजना बनाई थी लेकिन सभी के सहयोग से हम 16000 से भी अधिक ट्रेने चलाने में सफल रहे. प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि "महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मैं सहयोग प्रदान करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों, डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अन्य कर्मचारियों का अभिनंदन करता हूं और आभार व्यक्त करता हूं... मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.