भारत
सीएम रेखा गुप्ता ने HIMS प्रणाली शुरू कर दिल्ली के अस्पतालों को डिजिटल बनाने की ओर बड़ा कदम उठाया है. अब मरीज घर से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे, टेस्ट बुक कर सकेंगे और सस्ती दवाएं भी मिलेंगी.
दिल्ली की जनता के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी के स्वास्थ्य ढांचे को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लंबी कतारों में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी. सीएम ने ‘हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम’ (HIMS) की शुरुआत करते हुए घर बैठे इलाज और स्वास्थ्य सेवाएं पाने की सुविधा की घोषणा की है. इससे मरीजों को समय, पैसा और मेहनत तीनों में राहत मिलेगी. इस नई प्रणाली के लागू होने के बाद मरीज अब डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने से लेकर टेस्ट बुक करने और एम्बुलेंस सेवाएं मंगवाने तक का सारा काम अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए कर सकेंगे.
इस डिजिटल पहल से न सिर्फ अस्पतालों में भीड़ कम होगी बल्कि डॉक्टरों को भी इलाज में सुविधा मिलेगी क्योंकि मरीजों का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड अब डिजिटल हेल्थ कार्ड में सुरक्षित रहेगा. इससे हर बार जांच रिपोर्ट ले जाने की झंझट खत्म हो जाएगी और डॉक्टर सीधे सिस्टम पर ही पूरी जानकारी देख सकेंगे. इस अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 8 जन औषधि केंद्रों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया. आयुष्मान मंदिरों में 23 प्रकार की जांच और प्राथमिक उपचार की सुविधा मिलेगी. वहीं, जन औषधि केंद्रों से मरीजों को सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली दवाइयां मिलेंगी, जिससे इलाज का खर्च भी कम होगा.
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार में डूबे हैं ये 10 विभाग, रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई, टॉप पर है ये डिपार्टमेंट
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 1000 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद 24 में से एक भी अस्पताल पूरी तरह तैयार नहीं हो सका. उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था देशभर में मिसाल बनेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.