भारत
Bihar Crime News: सीतामढ़ी में शनिवार रात एक कारोबारी की हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में तनाव है और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में शनिवार रात एक और दिल दहला देने वाली घटना हुई. बाइक पर सवार कुछ अपराधियों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें, यह घटना जिले के व्यस्त इलाके मेहसौल चौक पर हुई, जहां पुटू खान नामक कारोबारी पर तीन हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया. गोली लगने के बाद घायल कारोबारी को तुरंत नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बाद में मृत घोषित कर दिया.
घटनास्थल पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत पहुंचकर जांच शुरू कर दी. सीतामढ़ी के एसपी अमित रंजन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. लोग चाहते हैं कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाए और सख्त सजा दी जाए.
यह भी पढ़ें: 800 बोतल अंग्रेजी गटक गए चूहे! झारखंड में शराब नीति लागू होने से पहले सामने आया बड़ा घोटाला
बिहार में लगातार इस तरह की घटना के बाद एक बार फिर से राज्य में बढ़ते अपराध पर सवाल उठने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों में, पटना और आसपास के इलाकों में भी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसमें मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या भी शामिल है. इसके साथ ही बिहार के अलग-अलग जगह से बालू व्यापारियों और निजी स्कूल संचालकों के भी हत्या की घटनाएं सामने आई हैं. राज्य में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.