भारत
कर्नाटक में केनरा बैंक की शाखा से 53 करोड़ रुपये के गहने चोरी होने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर विजयकुमार मिरियाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मई के अंत में लगभग 53 करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया था. अब कर्नाटक पुलिस ने इस डकैती का पर्दाफाश हो गया है. इस खुलासे ने लोगों को चौंका दिया है. पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर विजयकुमार मिरियल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, चोरी की पूरी साजिश खुद बैंक के मैनेजर ने रची थी. यह चोरी 23 से 25 मई के बीच मणगुली गांव की कैनरा बैंक शाखा में हुई थी. आरोपियों ने पहले बिजली और सीसीटीवी तार काटे फिर खिड़की की ग्रिल हटाई और लॉकर से गहने लेकर फरार हो गए.
पुलिस जांच में पता चला कि ये साजिश पूरी तरह से सुनियोजित थी. उन्होंने उसी शाखा में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान प्रबंधक द्वारा पहले बनाई गई डुप्लिकेट चाबी का उपयोग किया. उसने बैंक के पूर्व कर्मचारी चंद्रशेखर नेरेला, जो अब ठेकेदार और कैसीनो का संचालक है और सुनील मोका (विजयकुमार के सहायक) को साथ में ले लिया. जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मिर्च पाउडर और हल्दी फैलाकर ऐसा दिखाना चाहा कि ये किसी तांत्रिक का काम है. पुलिस को घटना स्थल से केसर, हल्दी और ब्लोटॉर्च जैसी वस्तुएं मिली थीं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो में काम करने वाले युवक ने लगाई फांसी, पंखे से लटक कर की आत्महत्या
कथित तौर पर गिरोह ने हॉलीवुड, बॉलीवुड और नेटफ्लिक्स की डकैती से जुड़ी कई फिल्में देखी थीं, ताकि वो लोग यह समझ सके कि कैसे कपड़े पहने, मास्क पहने और पहचान से बचने के लिए हेलमेट का उपयोग कैसे करें. विजयपुरा के एसपी लक्ष्मण निंबर्गी ने बताया, 'लूट की योजना कई महीनों में बनाई गई थी, जिसकी विस्तृत चर्चा कथित तौर पर फरवरी की शुरुआत में ही हो गई थी.' आरोपी इलाके का सर्वेक्षण करने के लिए कई बार मनागुली गांव गए थे. बैंक मैनेजर विजय 9 मई तक मनागुली केनरा बैंक शाखा में काम कर रहा था जिसके बाद उसका रोनिहाल शाखा में तबादला कर दिया गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.