भारत
Assembly By-Election Results 2025: पंजाब, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. आम आदमी पार्टी के 'झाड़ू' ने परचम लहराया है.
देश के 4 राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे (Assembly Bypoll Results 2025) सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने दो और बीजेपी-कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है. AAP ने लुधियाना वेस्ट और गुजरात की विसावदर सीट पर जीत का परचम लहराया है. वहीं, एक सीट तृणमूल कांग्रेस (TMC) के खाते में गई है.
गुजरात की विसादर सीट
बीजेपी के गढ़ गुजरात में विसावदर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने जीत दर्ज की है. इटालिया ने बीजेपी के प्रत्याशी के. किरीट पटेल 17,581 को मतों से हराया. यह सीट AAP विधायक भूपेंद्र भयानी के दिसंबर 2023 में इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने का बाद खाली हुई थी. उपचुनाव में AAP के गोपाल इटालिया, बीजेपी के के. किरीट पटेल और कांग्रेस के नितिन रणपारिया के बीच कड़ा मुकाबला था.
लुधियाना वेस्ट सीट पर AAP की जीत
वहीं, पंजाब के लुधियाना वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने जीत हासिल की है. इन दोनों सीट पर मिली जीत से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल गदगद हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों सीट पर जनता ने भाजपा और कांग्रेस को नकार दिया है.
केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत बहुत बधाई. गुजरात और पंजाब के लोगों को बहुत बधाई और बहुत बहुत शुक्रिया. दोनों जगह पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हुई है. ये दिखाता है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत खुश हैं और उन्होंने 2022 से भी ज्यादा वोट दिया.
केरल और पश्चिम बंगाल में कौन जीता?
इसके अलावा केरल की नीलाबुर सीट पर कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने जीत दर्ज की है. वहीं, पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमसी ने जीती है. TMC उम्मीदवार अलीफा अहमद ने बीजेपी उम्मीदवार आशीष घोष को 48,673 मतों से हराया है.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.