भारत
दिल्ली में हवा के स्तर में सुधार होने के बाद एक बार फिर GRAP-3 की सारी पाबंदियां हटा दी गई हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने रविवार को ये फैसला सुनाया है.
दिल्ली की हवा में एक बार फिर सुधार हो रहा है. कड़ाके की ठंड के बाद अब प्रदूषण स्तर में कमी देखी गई है. जिसके बाद अब दिल्ली एनसीआर से ग्रैप-3 को हटा दिया गया है. लेकिन, ग्रैप-1 और 2 के तहत कार्रवाई जारी रहेगी. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने रविवार शाम को ये फैसला सुनाया है.
दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण
सीएक्यूएम ने जीआरएपी-III प्रावधानों को निरस्त करते हुए कहा, "अनुकूल मौसम संबंधी स्थितियों और बेहतर वायु गति के कारण, दिल्ली का एक्यूआई लगातार सुधर रहा है और शाम 4 बजे यह 339 और शाम 5 बजे 335 दर्ज किया गया. इसके साथ ही पूर्वानुमान के अनुसार एक्यूआई का स्तर और नीचे गिर सकता है" सीएक्यूएम ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण- 3 को हटा दिया है. इसके साथ ही 1 और 2 चरण के तहत कार्रवाई भी तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें-Delhi News: परीक्षा में कम नंबर आने पर नाबालिग ने नदी में लगाई छलांग, मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस
सीएक्यूएम के बयान में कहा गया है, "हालांकि, संशोधित जीआरएपी के चरण- I और II के तहत कार्रवाई जारी रहेगी और पूरे एनसीआर में संबंधित सभी एजेंसियों द्वारा इसकी निगरानी और समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक्यूआई का स्तर और अधिक न गिरे. सभी कार्यान्वयन एजेंसियां कड़ी निगरानी रखेंगी और विशेष रूप से संशोधित जीआरएपी के चरण- I और II के तहत उपायों को तेज करेंगी."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.