भारत
अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर अब एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने कहा है कि 12 को जो विमान क्रैश हुआ था वो एकदम ठीक था. उन्होंने बताया कि प्लेन का अगले मेजर चेक-अप दिसंबर में शिड्यूल्ड था.
Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान को लेकर अब Air India के CEO कैम्पबेल विल्सन ने अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया है कि क्रैश होने वाले बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान का रखरखाव अच्छे से किया जा रहा था. हालांकि, इस प्लेन की आखिरी बार गहन जांच जून, 2023 में हुई थी और उसकी अगली जांच इस साल दिसंबर में शिड्यूल्ड थी.
कैम्पबेल ने कहा, 'प्लेन का रखरखाव अच्चे से किया जा रहा था. प्लेन के राइट इंजन को मार्च 2025 में बदला गया था. वहीं, लेफ्ट इंजन की जांच अप्रैल 2025 में हुई थी. प्लेन और उसके इंजनों को रेगुलरली मॉनिटर किया जा रहा था. फ्लाइट से पहले हुई जांच में कोई गड़बड़ सामने नहीं आई थी.'
Air India के CEO ने कहा, "इस हादसे में अपने परिवार को खोने वालों के लिए हम जो महसूस कर रहे हैं उसे शब्दों में बयां कर पाना असंभव है. हम इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए अथॉरिटीज़ को अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं."
ये भी पढ़ें- दुर्घटनाग्रस्त Air India Plane के ब्लैक बॉक्स को कहां किया जाएगा डिकोड? जल्द फैसल करेगी सरकार
12 जून को अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया. क्रैश होकर ये विमान अहमदाबाद के मेडिकल कॉलेज के कैम्पस में गिरा. इस हादसे में प्लेन में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई. इस क्रैश में जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का नाम भी शामिल है. क्रैश हुए प्लेन की जद में आने से बड़ी संख्या में ग्राउंड पर भी कैजुअल्टी रिपोर्ट की गई. हादसे में कुल 274 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. क्रैश में जान गंवाने वालों के शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्टिंग की मदद ली जा रही है और शवों की पहचान होते ही उन्हें परिजन को सौंपा जा रहा है.
कैम्पबेल विल्सन ने जानकारी दी है हादसे के बाद DGCA ने एयरलाइन को सभी विमानों के सेफ्टी इंस्पेक्शन के आदेश दिए थे. कैम्पबेल ने बताया कि अब तक 33 में से 26 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच पूरी हो चुकी है और सभी को उड़ान के लिए क्लियरेंस मिल गई है. इसके साथ ही एयर इंडिया ने अपने बड़े विमानों(Wide Body plane) की इंटरनेशनल उड़ानों में 15 प्रतिशत की कटौती की है. 20 जून से मिड जुलाई तक फ्लाइट्स में कटौती जारी रहेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.