Twitter
Advertisement

Cloud Burst In Uttarkashi: उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से खीर गंगा में आई बाढ़, 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

इस देश के ऊपर से कभी नहीं उड़ता हवाई जहाज, जानें इसके पीछे की ये 5 वजहें

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, 48.68% स्टूडेंट्स हुए पास

Mohammed Siraj का क्या है डाइट प्लान और कैसे रहते हैं फिट? इंग्लैंड दौरे पर फेंक दी 1000 से ज्यादा गेंदें

UPTAC Counselling 2025: यूपीटेक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, uptac.admissions.nic.in पर ऐसे करें चेक

इस तरीके से डाइट में शामिल कर लिए ये 5 फल तो नसों से बाहर हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, हार्ट भी रहेगा हेल्दी

Ayushman Card: इलाज की राह में रोड़ा, 'आयुष्मान भारत योजना' से किनारा काट रहे निजी अस्पताल, क्या है वजह?

जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर

Satyapal Malik Networth: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये, जानें कितनी नेटवर्थ के थे मालिक

B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?

Punjab Politics: शराब नहीं इस वजह से रोके गए थे भगवंत मान, नशे के आरोप पर AAP का जवाब

पंजाब में विपक्ष का आरोप है कि नशे की हालत में होने की वजह से फ्रैंकफर्ट में विमान से उतार लिया गया है.

Punjab Politics: शराब नहीं इस वजह से रोके गए थे भगवंत मान, नशे के आरोप पर AAP का जवाब

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान. (फाइल फोटो- Twitter/BhagwantMann1)

डीएनए हिंदी: पंजाब में विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्हें फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट (Frankfort) पर दिल्ली जाने वाली उड़ान से उतार दिया गया क्योंकि वह नशे में थे. राज्य में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया. 

आरोपों का जवाब देते हुए आप नेता कुलदीप धालीवाल (Kuldeep Dhaliwal) और मीत हेयर (Meet Hayer) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, 'किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. विपक्ष के पास उल्लू बनाना के अलावा बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.'

Punjab: भगवंत मान सरकार हासिल करेगी विश्वासमत, 22 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र

'नशे की वजह से फ्लाइट से उतारे गए भगवंत मान'

शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि मान को नशे की हालत में होने के कारण लुफ्थांसा के विमान से उतार दिया गया. सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया, 'सह-यात्रियों के हवाले से मीडिया में आई परेशान करने वाली खबरों में कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री मान को लुफ्थांसा की उड़ान से उतार दिया गया क्योंकि वह बहुत ज्यादा नशे में थे. इससे उड़ान में चार घंटे की देरी हुई. वह ‘AAP’ के राष्ट्रीय अधिवेशन से चूक गए. इन खबरों ने दुनिया भर के पंजाबियों को शर्मसार किया है.'

Bhagwant Mann को प्लेन से उतारा गया? सुखबीर बादल ने लगाए गंभीर आरोप

'विपक्ष के सारे आरोप हैं झूठे'

AAP के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने आरोपों को निराधार और फर्जी बताया और प्रतिद्वंद्वी दलों पर मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए नकारात्मक प्रचार करने का आरोप लगाया. मलविंदर सिंह कंग कंग ने कहा, 'आरोप निराधार, फर्जी और झूठे हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल मुख्यमंत्री के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं क्योंकि वे इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि वह राज्य में निवेश लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 

धर्म भरोसे' अकालियों की सियासत, कैदियों की रिहाई को मुद्दा बना पाएगा बादल परिवार?

जर्मनी क्यों गए थे भगवंत मान?

भगवंत मान सोमवार को जर्मनी से अपनी आठ दिवसीय यात्रा से लौटे थे जहां वह अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव आमंत्रित करने गए थे. सुखबीर सिंह बादल ने एक अन्य ट्वीट में इस बात पर भी हैरानी जताई कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर चुप है. 

भगवंत मान ने आरोपों पर साधी चुप्पी

सुखबीर सिंह बादल ने कहा, 'हैरानी की बात यह है कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री मान के बारे में इन खबरों पर चुप्पी साधे है. अरविंद केजरीवाल को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने की जरूरत है. भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए क्योंकि इसमें पंजाबी और राष्ट्रीय गौरव की बात है. यदि उन्हें विमान से उतारा गया था, तो भारत सरकार को अपने जर्मन समकक्ष के साथ इस मुद्दे को उठाना चाहिए.'

'इनकी इज्जत नहीं क्या... कितना गंदा काम किया तूने', आरोपी छात्रा को हॉस्टल वार्डन ने लगाई थी लताड़

कांग्रेस (Congress) और पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने मामले की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर मान को विमान से उतारने की खबरें सही हैं तो यह पूरे देश के लिए शर्मिंदगी की बात है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement