सेहत
High Blood Sugar: ब्लड शुगर लेवल के बढ़ जाने की स्थिति में डायबिटीज की समस्या हो जाती है. व्यक्ति को डायबिटीज होने के कारण सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
Type 2 Diabetes: गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. इस स्थिति में डायबिटीज की समस्या हो जाती है. डायबिटीज एक ऐसा रोग है अगर यह हो जाए तो इससे सिर्फ ब्लड शुगर लेवल काबू में रखकर ही बचे रह सकते हैं. डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल (High Blood Sugar) बढ़ने पर ऐसी स्थिति आती है जिसमें अधिक गंभीर लक्षण देखने को मिलते हैं. ब्लड शुगर लेवल अधिक बढ़ जाने पर टाइप 2 डायबिटीज हो जाता है. इस स्थिति में शरीर में इंसुलिन नहीं बन पाता है. इसी वजह से ब्लड में ग्लूकोज का स्तर काफी बढ़ जाता है.
बहुत प्यास लगना
डायबिटीज होने पर प्यास ठीक से नहीं बुझ पाती है. इसके कारण बार-बार बहुत प्यास लगती है. प्यास के साथ ही टाइप-2 डायबिटीज से जूझ रहे मरीज को ज्यादा भूख भी लग सकती है.
धुंधला दिखना
टाइप-2 डायबिटीज की समस्या होने पर विजन ब्लर हो जाता है. टाइप-2 डायबिटीज होने पर आंखों की दृष्टि धुंधली हो जाती है.
बार-बार पेशाब आना
सामान्य डायबिटीज होने पर अधिक पेशाब आने की समस्या हो सकती है लेकिन अगर टाइप 2 डायबिटीज का शिकार हो जाते हैं तो बार-बार पेशाब की दिक्कत होती है.
हाथ-पैर सुन्न होना
टाइप 2 डायबिटीज होने पर हाथों और पैरों में झुनझुनी हो सकती है. अगर आपको यह लक्षण दिखे तो समझ लें कि, ब्लड शुगर लेवल काफी हाई हो गया है. यह सभी संकेत टाइप-2 डायबिटीज की तरफ इशारा करते हैं.
आपको टाइप 2 डायबिटीज के यह लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. अगर आप इसे नजरअंदाज करते हैं तो यह आगे चलकर दिल के रोग, किडनी रोग, आंखों की रोशनी जाने, नसों को नुकसान और स्ट्रोक आने का कारण बन सकते है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.