सेहत
Greater Noida एक 40 वर्षीय महिला की रेबीज से मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि महिला ने रेबीज से संक्रमित गाय का दूध पिया था..
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थोरा गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला की रेबीज से मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने रेबीज से संक्रमित गाय का दूध पीया था. जानकारी के मुताबिक मृतका 40 वर्षीय सीमा परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा जेवर इलाके के थोरा गांव में रहती थी, हालांकि महिला के अलावा पशुपालक के अन्य परिवार लोगों ने भी गाय का दूध पिया था लेकिन उन्होंने गाय की मौत के बाद इंजेक्शन लगवा लिया था, जिससे उनकी जान बच गई.
महिला को रोशनी से डर लगने और उल्टी की शिकायत होने पर परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, हालांकि कई अस्पतालों ने भर्ती करने से पहले मना कर दिया. अंत में एक अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने रैबीज होने की बात कही.
महिला ने जिस गाय का दूध पिया था, उसमें हाल ही में रेबीज के लक्षण दिखे थे. बाद में फिर पशु चिकित्सक ने जांच में रेबीज की पुष्टि की थी. बताया जा रहा है कि परिवार के अन्य सदस्यों ने तो रैबीज का टीका लगवा लिया था, पर मृतक सीमा ने इसका टीका नहीं लगवाया था. गांव के लोगों में महिला की मौत के बाद दहशत का माहौल है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की मौत के बाद गांव के 10 लोगों ने रेबीज का इंजेक्शन लगवाया है. इसके अलावा अन्य लोगों में भी रेबीज की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी गांव में ही टीम भेजकर इंजेक्शन लगवाना शुरू कर दिया है.
इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप टीका लगवाएं और पालतू जानवरों (कुत्ते, बिल्ली आदि) को रेबीज के खिलाफ टीका लगवाएं. इसके अलावा अगर आप रेबीज के जोखिम वाले क्षेत्र में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यात्रा से पहले भी रेबीज का टीका लगवाएं. वहीं अगर आपको लगता है कि आप रेबीज के संपर्क में आए हैं, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें और रेबीज के टीके लगवाएं.
कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का मनाना है कि गाय के दूध को उबालकर पीने से रेबीज की बीमारी होने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है. हालांकि एक्सपर्ट्स शत-प्रतिशत यह दावा नहीं कर पा रहे हैं कि रेबीज से ग्रसित गाय के दूध से लोगों को रैबीज की बीमारी नहीं हो सकती! इसलिए लापरवाही न बरतें...
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.