UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
सेहत
Dengue Symptoms: डेंगू के लक्षणों के बारे में जान लेना हर किसी के लिए जरूरी है, ताकि आप समय रहते इसके लक्षणों की पहचान कर इलाज करा सकें, तो आइए जानते हैं क्या हैं डेंगू के लक्षण और कैसे करें इससे बचाव...
Dengue Symptoms In Monsoon- मानसून आते ही डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, हर साल जुलाई से सितंबर तक मानसून के दौरान जगह-जगह जलभराव हो जाता है और इसमें बड़ी मात्रा में मच्छर-मक्खियां पनपते हैं. इस मौसम में डेंगू के मच्छर बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल पहुंचा देते हैं. ऐसे में डेंगू के लक्षणों के बारे में (Dengue) जान लेना हर किसी के लिए जरूरी है, ताकि आप समय रहते इसके लक्षणों की पहचान कर इलाज करा सकें, तो आइए जानते हैं क्या हैं डेंगू के लक्षण और कैसे करें इससे बचाव...
डेंगू के लक्षण
डेंगू की स्थिति में 2 तरह के लक्षण देखने को मिल सकते हैं, इनमें कुछ हल्के और कुछ गंभीर लक्षण नजर आ सकते हैं. ये लक्षण डेंगू के मच्छर के काटने के 4 से 7 दिनों के अंदर देखने को मिल सकते हैं. हल्के लक्षणों में सिरदर्द, बुखार, आंखों में दर्द, जी मिचलना, उल्टी, स्किन पर लाल चकत्ते होना और ग्लैंड्स में सूजन होना शामिल है. ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, सही वक्त पर इलाज और परहेज करने से बुखार कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Nutmeg Tea Benefits: मानसून में खांसी-जुकाम और बीमारियों से रहना है दूर, पिएं जायफल वाली ये इम्युनिटी बूस्टिंग चाय
कब हो जाता है डेंगू गंभीर
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब शरीर में प्लेटलेट्स काउंट तेजी से कम होने लगता है, तो स्थिति गंभीर होने लगती है. इस स्थिति को Dengue Haemorrhagic Fever कहा जाता है. इसे तुरंत कंट्रोल न किया जाए तो मरीज की मौत का खतरा भी बढ़ जाता है.
बता दें कि डेंगू का मामला गंभीर दिखने पर पेट में तेज दर्द, लगातार उल्टी, मल-मूत्र या नाक से खून का बहना, मसूड़ों से खन आना, हर वक्त थकान महसूस होना, सांस लेने में कठिनाई और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है.
डेंगू से कैसे करें बचाव?
डेंगू से बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि मानसून में कहीं भी पानी जमा न होने दें. इसके अलावा हफ्ते में कम से कम 2 बार अपने घरों में कूलर का पानी जरूर बदलें. सोते वक्त मॉस्किटो रेपलेंट्स या मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. इस मौसम में फुल बाजू के कपड़े पहनें, ताकि मच्छर काट न सकें. अपने घर के खिड़की-दरवाजों पर बारीक जाली लगवाएं और उन्हें हमेशा ढक कर रखें, ताकि मच्छर अंदर न आएं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.