सेहत
Abhay Sharma | Nov 14, 2024, 01:23 PM IST
1.निक जोनस (Nick Jonas)
निक जोनस टाइप 1 डायबिटीज की समस्या से पीड़ित हैं, निक ने बताया कि उन्हें 13 साल की उम्र में पता चला कि उन्हें डायबिटीज है और वह पिछले कई सालों से डायबिटीज के साथ ही जीवन बिता रहे हैं. निक ने बताया कि वह इस क्रोनिक हेल्थ कंडीशन को मैनेज करने के प्रयास करते हैं और इसके लिए वह फिजिकली एक्टिव रहते हैं और अपनी डाइट पर भी काफी ज्यादा ध्यान देते हैं.
2.सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
ऐसे ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को 17 साल की उम्र में पता चला था कि उन्हें टाइप-1 डायबिटीज है. उन्हें यह क्रोनिक हेल्थ कंडीशन जन्मजात थी और उनके पैंक्रियाज में इंसुलिन का उत्पादन बिल्कुल भी नहीं होता था. सोनम कपूर ने हेल्दी रहने और डायबिटीज की समस्या को कंट्रोल में रखने न केवल अपना वजन कम किया बल्कि, डाइट और जीवनशैली पर भी खास ध्यान दिया.
3.Samantha Ruth Prabhu
सामंथा रुथ प्रभु भले ही किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं पर वो 2 हिंदी वेब सीरीज़ कर चुकी हैं. हिंदी में उनकी पहले सीरीज द फैमिली मैन 2 थी. इसके बाद वो सिटाडेल हनी बनी में नजर आईं. खबरों की मानें तो सिटाडेल के लिए सामंथा ने करीब 4 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
4.सुधा चंद्रन (Sudha Chandran)
इसके अलावा अभिनेत्री और नृत्यांगना सुधा चंद्रन लंबे समय से डायबिटीज की समस्या से जूझ रही हैं, उन्होंने यह सार्वजनिक स्तर पर स्वीकार किया है कि उन्हें डायबिटीज की समस्या है और वह इसे कंट्रोल में रखने के लिए अपने खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी सावधानियां बरतती हैं. वह शाकाहारी हैं और आयुर्वेद, व्यायाम, नींद ( (AEs)) विधि से अपने डायबिटीज को मैनेज रखती हैं.
5.कमल हासन ने कहा वह कन्नड़ और अन्य भाषाओं का सम्मान करते हैं
ठग लाइफ एक्टर ने कहा कि उन्हें सभी भाषाएं पसंद हैं और कन्नड़ लोगों के अपनी भाषा के प्रति प्यार के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है. उन्होंने आगे लिखा, '' कन्नड़ भाषा की समृद्ध विरासत पर कोई विवाद या बहस नहीं है. तमिल की तरह, कन्नड़ की भी एक गौरवशाली साहित्यिक और सांस्कृतिक परंपरा है, जिसका मैं लंबे समय से फैन रहा हूं. अपने पूरे करियर के दौरान मैंने कन्नड़ भाषा समुदाय द्वारा मुझे दिए गए स्नेह और प्यार को संजोया है और मैं यह भरोसे के साथ कहता हूं, भाषा के लिए मेरा प्यार सच्चा है और कन्नड़ लोगों के अपनी मातृभाषा के प्रति प्रेम के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है.
एक्टर ने अलग भाषाओं को लेकर भी अपना प्यार जाहिर किया और लिखा, '' तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और इस देश की सभी भाषाओं के साथ मेरा रिश्ता स्थायी और दिल से जुड़ा हुआ है. मैं हमेशा सभी भारतीय भाषाओं की समान गरिमा के पक्ष में खड़ा रहा हूं और किसी एक भाषा के दूसरे पर प्रभुत्व के खिलाफ रहा हूं, क्योंकि इस तरह का इम्बैलेंस भारत संघ के भाषाई ताने बाने को कमजोर करता है.
6.फवाद खान (Fawad Khan)
फवाद खान भी टाइप 1 डायबिटीज से जूझ रहे हैं, बता दें कि टाइप-1 डायबिटीज अनुवांशिक कारणों से लोगों को होती है, यानी अगर फैमिली हिस्ट्री में किसी को डायबिटीज की बीमारी हो तो परिवार की अगली पीढ़ियों में इस बीमारी का रिस्क अधिक होता. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ऑटोइम्यून डिसॉर्डर के चलते फवाद खान को डायबटीज की बीमारी हुई, जिसे कंट्रोल में रखने के लिए वह खानपान और जीवनशैली पर खास ध्यान देते हैं.
7.गौरव कपूर (Gaurav Kapoor)
अभिनेता और पूर्व वीजे गौरव कपूर को 22 वर्ष की उम्र में डायबिटिक होने का पता चला था और उन्होंने 25 साल की उम्र से इंसुलिन लेने की शुरूआत की थी. बता दें कि गौरव डायबिटीज की बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने दिशा में काम कर रहे हैं और डायबिटीज मैनेजमेंट से जुड़े उपाय और टिप्स भी लोगों के साथ शेयर करते हैं.