सेहत
Abhay Sharma | May 16, 2025, 04:49 PM IST
1.हांगकांग में कोरोना के मामले
रिपोर्ट्स के मुताबिक हांगकांग में कोरोना के मामले और मौतें करीब एक साल के सबसे ऊंजे स्तर पर पहुंच गई हैं. 3 मई को खत्म हुए हफ्ते में कोविड के 31 गंभीर मामले सामने आए, जिनमें मौतें भी शामिल हैं. बता दें कि ये पिछले एक साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
2.सिंगापुर में अलर्ट
सिंगापुर में भी कोरोना को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां 3 मई को खत्म हुए वीकेंड में अनुमानित कोरोना के मामलों में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते 14,200 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
3.चीन-थाईलैंड में भी अलर्ट
चीन और थाईलैंड में भी कोविड को लेकर सरकार अलर्ट पर है, क्योंकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि वहां भी पिछले साल जितनी खराब कोविड लहर आ सकती है. ऐसी स्थिति में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
4.तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
चीन में अलग-अलग बीमारियों की जांच करवाने जा रहे मरीजों में कोविड वायरस पाए जाने के मामले दोगुने हो गए हैं, इसके अलावा थालइलैंड में क्लस्टर आउटब्रेक के ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि किसी खास इलाके में कोविड केस बढ़ने को क्लस्टर आउटब्रेक कहा जाता है.