जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
सेहत
Abhay Sharma | Jun 06, 2025, 09:23 AM IST
1.नाखूनों का रंग
लिवर से जुड़ी समस्या होने पर कई मामलों में नाखूनों का रंग बदलने लगता है, इस स्थिति में नाखून एकदम फीके या फिर पीले नजर आ सकते हैं. ऐसे में ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत होती है.
2.पीले या लाल रंग की लाइन
लिवर से जुड़ी बीमारियां होने पर नाखूनों पर लाल या पीले रंग की लाइन बनने लगती है. अगर लंबे समय तक ये धारियां नजर आएं तो लिवर टेस्ट जरूर करवाएं, इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.
3.सफेद धब्बे
नाखूनों पर छोटे-छोटे सफेद धब्बे नजर आएं तो अलर्ट हो जाएं, ये लिवर की समस्या से हो सकती है. इसके अलावा ये प्रोटीन की कमी या फिर लिवर के सही ढंग से काम न कर पाने के कारण भी हो सकता है. लंबे समय तक ये लक्षण नजार आएं तो डॉक्टर को दिखाएं.
4.नाखूनों का टूटना
लिवर की बीमारी में नाखूनों की मोटाई में भी बदलाव नजर आने लगता है, इससे नाखून पतले होने के साथ-साथ कमजोर भी हो जाते हैं और इससे बार-बार नाखून के टूटने की समस्या हो सकती है.
5.नाखूनों का आकार में बदलाव
लिवर से जुड़ी कोई भी बीमारियां होने पर नाखूनों के आकार में भी बदलाव नजर आ सकता है, नाखून के आगे वाला हिस्सा उभरा हुआ या नीचे की ओर मुड़ा हुआ नजर आ सकता है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.