टीवी
ज्योति वर्मा | Jun 08, 2025, 08:23 AM IST
1.श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर जिन्होंने इस टीम को आईपीएल 2025 के फिनाले में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. पंजाब किंग्स भले ही आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम न कर पाई हो, लेकिन इसके कप्तान श्रेयस अय्यर लाखों लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. वहीं, बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रह चुकी एक हसीना भी क्रिकेटर के पीछे दीवानी है. उन्होंने यह तक भी कह दिया है कि वह खुद को श्रेयस के बच्चों की मां मान चुकी हैं.
2.Edin Rose
दरअसल हम बात कर रहे हैं एडिन रोज की, उन्होंने फिल्मी ज्ञान के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह श्रेयस अय्यर की दीवानी हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह मन ही मन उन्हें पति मान चुकी है.
3.Edin Rose says She want To Marry Shreyas Iyer
एक्ट्रेस ने बताया कि वह श्रेयस अय्यर को बहुत पसंद करती हैं. उन्होंने कहा, ''मैं उनसे ऑन द स्पॉट शादी कर लूंगी. मुझे जो चार खूबियां चाहिए, वह लंबे हैं, डार्क और हैंडसम हैं, उनकी बियर्ड भी अच्छी है और मसल भी हैं.सबसे जरूरी चीज वह हमारे देश के लिए खेलते हैं. वह मेरे पिता की तरह साउथ इंडिया से आते हैं. मां मानती हूं कि मैं उनके बच्चों की मां हूं. मेरे हिसाब से मैं उनसे शादी कर चुकी हूं.
4.Users Make Fun Of Edin Rose Statement On Shreyas Iyer
एडिन के इस बयान के बाद वायरल वीडियो पर लोग भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' सपना देखती रह लड़की, होगा कभी नहीं ऐसा. अन्य यूजर ने लिखा, '' वह इसे ऑन द स्पॉट रिजेक्ट कर देगा. एक और यूजर ने लिखा, '' आप उसके टाइप की नहीं हो.
5.श्रेयस अय्यर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर भी नॉन-वेजिटेरियन हैं. उनका फेवरेट फूड चिकन, लैम्ब और मछली है.