साउथ सिनेमा
13 जुलाई को फेमस एक्टर कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) का निधन हो गया, जिसके बाद उनके निधन पर एसएस राजामौली (Ss Rajamouli) पहुंचे थे. जहां पर एक फैन को सेल्फी लेने के दौरान वह धक्का देते हुए और गुस्सा करते हुए नजर आए. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री शोक में है, क्योंकि 13 जुलाई को फेमस एक्टर कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) का निधन हो गया. पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित एक्टर ने तेलुगु, हिंदी और तमिल भाषाओं में 700 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 10 जुलाई को उनका जन्मदिन था और इस दिन वह 83 साल के हुए थे. एक्टर के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है. उनके निधन से महेश बाबू(Mahesh Babu), पवन कल्याण (Pawan Kalyan), चिरंजीवी (Chijanjeevi) और एसएस राजामौली (Ss Rajamouli) तक सभी हैरान हैं. निधन के बाद श्रीनिवास के हैदराबाद के जुबली हिल्स फिल्म नगर वाले घर पर तमाम एक्टर्स पहुंचे हैं. इस मौके पर एस एस राजामौली भी पहुंचे थे, जहां वह एक फैन पर बुरी तरह से गुस्सा होते हुए नजर आए हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एसएस राजामौली एक फैन पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं. राजामौली का ऐसा बर्ताव शायद ही पहले कभी नहीं देखा होगा. आर्टिस्ट्री बज़ नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डायरेक्टर राव के घर से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं. जब वह अपनी कार की ओर बढ़ते हैं, तभी एक फैन उनके करीब आकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है. लेकिन तब राजामौली अपना आपा खो देते हैं और उसे गुस्से में धक्का देते हैं और फटकार भी लगा देते हैं.इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने डायरेक्टर का समर्थन किया है.
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, '' अरे, वहाँ क्या स्थिति है और आप क्या कर रहे हैं? दूसरे यूजर ने लिखा, '' राजामौली ने सही काम किया. तीसरे यूजर ने लिखा, '' दिमागहीन बेवकूफ, लोगों को पता नहीं क्या करना है. पागल बेवकूफ. बता दें कि राजामौली हमेशा ही अपने शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. हालांकि यह पहली बार है जब राजामौली को इस तरह से देख लोग काफी हैरान थे. लेकिन लोगों ने ये भी कहा कि उन्होंने जो किया वो सही था.
काम को लेकर बात करें तो राजामौली महेश बाबू के साथ फिल्म SSMB29 का डायरेक्शन कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं. फिल्म के साल 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.