साउथ सिनेमा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस बी सरोजा देवी (B Saroja Devi) का 14 जुलाई को 87 साल की उम्र में निधन हो गया है.
कोटा श्रीनिवास के निधन के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस बी सरोजा देवी (B Saroja Devi) का 14 जुलाई को 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक्ट्रेस उम्र से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही थी और इसके कारण ही उनका बेंगलुरु के मल्लेश्वरम स्थित उनके घर में निधन हो गया. बता दें कि उन्होंने अपने करियर में तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ भाषाओं में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
एक्टर और पॉलीटिशियन खुशबू सुंदर ने एक्स पर सरोजा देवी के निधन पर शोक जताते हुए पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, '' सुनहरे सिनेमा के एक युग का अंत हो गया. सरोजा देवी अम्मी सर्वकालिक महानतम थीं. साउथ की किसी भी अन्य महिला कलाकार को उनके जितना नाम और पॉपुलैरिटी नहीं मिली. वह कितनी प्यारी और मनमोहक आत्मा थीं. उनके साथ मेरा बहुत अच्छा तालमेल था. उनसे मिले बिना मेरी बेंगलुरु यात्रा अधूरी थी और जब भी चेन्नई आती, वह मुझे फोन करती. उनकी बहुत याद आएगी. अम्मा की आत्मा को शांति मिले. ओम शांति सरोज देवी.
यह भी पढ़ें- साउथ एक्टर Arya की फिल्म के सेट पर स्टंट आर्टिस्ट की हुई मौत, कार सीक्वेंस करते समय हुई दुर्घटना
सरोजा देवी को लेकर बात करें तो उन्होंने 17 साल की उम्र से ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर ली थी. उनकी पहली फिल्म महाकवि कालिदास थी. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. सरोजा को कन्नड़ सिनेमा की सुपरस्टार कहा जाता था. एक्ट्रेस लोगों के बीच अभिनय सरस्वती और 'कन्नड़थु पैंगिली' जैसे नामों से जानी जाती थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.