एंटरटेनमेंट
Swara Bhasker New Controversy: बॉलीवुज एक्ट्रेस स्वरा भास्कर लगातार किसी ने किसी विवाद में फंसती रहती हैं. खासतौर पर अपने पाकिस्तान और फिलिस्तीन प्रेम को लेकर उन्हें ट्रोल होना पड़ता है. अब फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के लिए उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है.
Swara Bhasker New Controversy: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के खिलाफ चुप रहीं स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) फिर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद में फंस गई हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखकर भारतीय भड़क गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यह पोस्ट फिलिस्तन के समर्थन में इजरायल के गाजा अटैक (Gaza Attack) के विरोध में किया जा रहा है. इसे लेकर लोगों ने स्वरा भास्कर को ट्रोल करते हुए पूछा है कि पहलगाम हमले पर क्यों उनका मुंह सिल गया था? हालांकि स्वरा ने इसे लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन ट्रोलर्स उन्हें जमकर निशाना बना रहे हैं.
मुंबई में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली को लेकर किया था पोस्ट
शादी के बाद से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाकर रह रहीं स्वरा भास्करने मुंबई के आजाद मैदान में होने वाली एक रैली को लेकर एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है. यह रैली फिलिस्तीन के समर्थन में है, जिसे इजरायल के गाजा पर हमलों के खिलाफ आयोजित किया जा रहा है. स्वरा ने इस रैली से जुड़े कुछ पोस्टर्स के फोटो शेयर किए हैं, जिनमें इस रैली के आयोजन के बारे में बताया गया है. साथ ही इजरायल के गाजा हमलों को नरसंहार बताते हुए आलोचना की गई है. इसके अलावा इस रैली का मकसद भारत सरकार पर इजरायल के समर्थन की नीति में बदलाव करने के लिए दबाव बनाने के बारे में बताया गया है. स्वरा भास्कर ने कैप्शन में लिखा,'मुंबई... 18 जून को फिलिस्तीन के लिए आइए.'
Mumbai.. Show up for Palestine on 18 June! 🇵🇸❤️✨#stopthegenocideinpalestine pic.twitter.com/huG4zN5MDL
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 16, 2025
इस पोस्ट को लेकर ऐसे किया जा रहा है ट्रोल
स्वरा भास्कर को इस पोस्ट को लेकर ही ट्रोल किया जा रहा है. एक्स यूजर्स ने उन पर पहलगाम हमले के समय चुप रहने को लेकर सवाल उठाया है. एक यूजर ने लिखा,'अपने ही घर में लोगों के नरसंहार के लिए कोई एकजुटता नहीं? पहलगाम आतंकी हमले पर एक शब्द नहीं बोला और अब इतनी दूर के संघर्ष पर एकजुटता की मुहिम? क्या महज इसलिए कि यह आपको विचारों और धार्मिक नजरिये से मेल खाता है.' दूसरे यूजर ने लिखा,' इतना ही दुख हो रहा है तो मुंबई में ये पीआर इवेंट करने के बजाय फिलिस्तीन जाकर मदद करो.' तीसरे यूजर ने लिखा,'पहलगाम के लिए तो ये नहीं किया था.' चौथे यूजर ने तो साफ तंज कसते हुए कहा,'ईरान के लिए न्याय की मांग का नाटक कब शुरू करोगी?'
पहलगाम हमले के बाद स्वरा का 'पाकिस्तान प्रेम' हुआ था वायरल
पहलगाम हमले के बाद स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन उनका एक पुराना वीडियो बेहद वायरल हुआ था. इस वीडियो में स्वरा अपना 'पाकिस्तान प्रेम' दिखा रही थी. स्वरा पाकिस्तान दौरे पर थी और उसे बेहद प्यारा देश बताते हुए कह रही थी कि पाकिस्तान के बारे में झूठी बातें फैलाई जाती हैं. कुछ साल पुराने इस वीडियो के दोबारा वायरल होने पर भी स्वरा को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर आड़े हाथ लिया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.