एंटरटेनमेंट
स्मिता मुग्धा | Feb 10, 2025, 02:45 PM IST
1.Sushmita Sen
मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन उनका नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है. सुष्मिता और वसीम अकरम के अफेयर की खबरें भी एक वक्त में काफी चर्चा में थी. हालांकि, दोनों में से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की.
2.Wasim Akram Sushmita Sen
वसीम अकरम और सुष्मिता सेन ने एक रिएल्टी शो जज किया था. इस शो के दौरान ही दोनों के करीब आने की खबरें आई थीं. सुष्मिता की तारीफ करते हुए वसीम अकरम ने कहा था कि वह ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल हैं.
3.Zeenat Aman
जीनत अमान को 80 के दौर में बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और सेक्सी एक्ट्रेस होने का खिताब मिला था. जीनत अमान के अफेयर की खबरें पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर इमरान खान के साथ आती थीं. कहा तो यहां तक जाता था कि दोनों ने लंदन में गुपचुप निकाह भी कर लिया है.
4.Imran Khan Rekha
इमरान खान का नाम रेखा के साथ भी जुड़ चुका है. रेखा जिस वक्त अपनी करियर की बुलंदियों पर थीं तब उनका नाम पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर इमरान खान से भी जुड़ा था. हालांकि, एक इंटरव्यू में इसे नकारते हुए इमरान खान ने ये जरूर माना था कि रेखा उन्हें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा लगती हैं.
5.Reena Roy Mohsin Khan
रीना रॉय ने तो पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहसिन खान के साथ शादी की और फिर भारत छोड़कर विदेश में बस गई थीं. हालांकि, कुछ सालों बाद दोनों का रिश्ता टूट गया, लेकिन अभी भी दोनों के आपस में अच्छे संबंध हैं.