एंटरटेनमेंट
कुलदीप पंवार | Jun 26, 2025, 06:07 PM IST
1.बॉलीवुड में एंट्री से पहले बने डॉक्टर
बॉलीवुड में कई ऐसे चेहरे हैं या पहले रह चुके हैं, जिन्होंने एक्टिंग का अपना शौक पूरा करने से पहले सालों तक मेडिकल कॉलेज में जाकर वक्त बितायाथा. इनमें से कुछ ने अपनी डिग्री पूरी की और डॉक्टर का तमगा अपने नाम के साथ जोड़ा. कुछ ऐसे भी रहे, जिन्होंने बॉलीवुड की चमक-दमक में डॉक्टरी के पैशन को पीछे छोड़ दिया. चलिए कुछ ऐसे चेहरों के नाम आपको बताते हैं.
2.MBBS डॉक्टर हैं साउथ ब्यूटी Sai Pallavi
साई पल्लवी (Sai Pallavi) को हममें से ज्यादातर लोग पहचानते हैं. अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर साई पल्लवी एक जोरदार एक्टर भी मानी जाती है. साई पल्लवी उन कुछ एक्टर्स में से एक है, जिन्होंने मेडिकल कॉलेज जाकर MBBS डिग्री ली है. साई पल्लवी ने जॉर्जिया की तिबलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से MBBS डिग्री पूरी की है. यहां तक कि अपनी पढ़ाई के दौरान ही फिल्मों में मौका मिलने के बावजूद उन्होंने अपनी डिग्री को अधूरा नहीं छोड़ा. हालांकि डिग्री पूरी होने के बाद उन्होंने डॉक्टरी के बजाय एक्टिंग करियर को प्राथमिकता दी है.
3.मिस वर्ल्ड Manushi Chhillar भी हैं डॉक्टर
मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने यह खिताब जीतने से पहले ही हरियाणा के सोनीपत जिले के BPS गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में MBBS के लिए एडमिशन ले लिया था. अक्षय कुमार के साथ पृथ्वीराज चौहान और उसके बाद बड़े मियां छोटे मियां मूवी में दिखीं मानुषी ने मिस वर्ल्ड खिताब जीतने के बाद अपनी डॉक्टरी की डिग्री पूरी की है.
4.Pushpa-2 फेम Sreeleela भी हैं डॉक्टर
Allu Arjun की हालिया फिल्म Pushpa2: The Rule में एक गाना करके फेमस हुईं श्रीलीला भी डॉक्टर हैं. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में पहले से ही मशहूर श्रीलीला ने साल 2021 में MBBS डिग्री पूरी की है. हाल ही में वह Mahesh Babu के साथ भी Guntur Karam मूवी में लीड रोल में दिखाई दी थीं.
5.Aditi Govitrikar तो MBBS ही नहीं MD हैं
ब्राउन आंखों वाली अदिति गोवारीकर एकसमय बॉलीवुड की सबसे सुंदर एक्ट्रेस कही जाती थी. उन्हें एक मल्टीडायमेंशनल पब्लिक फिगर भी कहा जाता है, जिन्होंने MBBS ही नहीं पोस्टग्रेजुएट यानी MD की डिग्री भी हासिल की है. वे गायनाकोलॉजिस्ट हैं. पहले मिसेज इंडिया और फिर मिसेज वर्ल्ड खिताब भी जीत चुकीं अदिति ने अच्छी-खासी डॉक्टरी की प्रैक्टिस छोड़कर बॉलीवुड में अपना करियर बनाया था. उन्होंन े पहेली और दे दना दन जैसी कई फिल्में की हैं. इसके अलावा वे साइकोलॉजी और वेलनेस साइंस की भी पढ़ाई इंटरनेशनल लेवल के इंस्टीट्यूट्स से कर चुकी हैं.
6.Aakanksha Singh भी हैं डॉक्टर
साउथ इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों से लेकर ओटीटी तक पर अपना जलवा बिखेर चुकीं आकांक्षा सिंह भी डॉक्टर हैं. उन्होंने फिजियोथिरेपी की डिग्री पूरी की है.
7.Aditi Shankar का भी नाम है इस लिस्ट में शामिल
साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अदिति शंकर मशहूर फिल्म निर्माता शंकर की बेटी हैं. उन्होंने अपनी मेडिकल डिग्री श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी से पूरी की है. वे विरुमन और मावीरन जैसी फिल्मों में लीड रोल में दिख चुकी हैं.
8.शिवानी राजशेखर भी पूरी कर चुकी हैं MBBS
साउथ इंडस्ट्री की एक और एक्ट्रेस के पास MBBS की डिग्री है. विदया वसुला अहम मूवी में दिखाई दीं Shivani Rajashekar ने हैदराबाद के अपोलो मेडिकल कॉलेज से MBBS की है.
9.फिल्मों में दिखने वाला यह चीनी भी है डॉक्टर
बॉलीवुड फिल्मों में आपको एक चीनी सा दिखने वाला कलाकार भी दिखता है. यह एक्टर मेइयांग चांग हैं, जो बेहतरीन गायक होने के साथ ही वीएस डेंटल डिग्री कॉलेज से डेंटिस्ट के तौर पर डिग्री भी पूरी कर चुके हैं.
10.वेटरन एक्टर Dr. Shriram Lagoo भी थे असली डॉक्टर
आपने पुरानी फिल्मों में दर्जनों बार श्रीराम लागू को एक से एक बेहतरीन रोल में देखा होगा. सौतन, मुकद्दर का सिकंदर, लावारिस, पुकार, विधाता जैसी न जाने कितनी फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी से सम्मान बटोरा था. वास्तव में श्रीराम लागू डॉक्टर थे. वे ENT सर्जन यानी आंख, नाक, कान और गले के ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर थे.
11.Mohan Agashe के पास थी पोस्टग्रेजुएट डिग्री
जैकी श्राफ, अनिल कपूर और शाहरुख खान की फिल्म त्रिमूर्ति का खलनायक याद है आपको? चलिए वो नहीं तो अजय देवगन की अपहरण मूवी का बुजुर्ग ईमानदार मास्टर तो याद होगा. ऐसे जोरदार रोल करने वाले वेटरन एक्टर मोहन अघाशे भी डॉक्टर थे. उन्होंने साइकाट्री (psychiatry) में पोस्टग्रेजुएट डिग्री ली थी और फुल टाइम एक्टर बनने से पहले वे पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज में मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल के तौर पर बाकायदा प्रैक्टिस करते थे. थिएटर शुरू करने के बाद भी वे रिहर्सल के साथ-साथ मेडिकल लेक्चर्स दिया करते थे. उनकी ह्यूमन साइकोलॉजी की झलक 'Dr. Babasaheb Ambedkar,' 'Gandhi' और 'Kaun' जैसी फिल्मों में हमेशा के लिए यादगार बन गए अभिनय में दिखाई दी थी.