किसी से भी दोस्ती करने में नहीं होगी हिचकिचाहट, अपनाएं ये 5 असरदार तरीके
नहीं मिल रही है नौकरी, तो अपनाएं ये 5 टिप्स; तुरंत आएगा ऑफर लेटर
UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
एंटरटेनमेंट
सौभाग्या गुप्ता | Oct 13, 2024, 08:09 PM IST
1.Umrao Jaan 1981
1981 में आई फिल्म उमराव जान में रेखा लीड रोल में थीं. रेखा ने यूं तो कई किरदार निभाए हैं पर इस फिल्म और रोल ने एक्ट्रेस के करियर को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया था. ये असली उमराव जान की कहानी पर बनी थी. ये फिल्म लखनऊ के अलाना फैजाबाद और मलिहाबाद में भी शूट हुई थी.
2.Gadar shooting in Lucknow
गदर: एक प्रेम कथा (2001) और गदर 2 (2023), दोनों ही शहर में बड़े पैमाने पर शूट की गई हैं. पहली फिल्म में पाकिस्तान के लाहौर वाले पार्ट की शूटिंग लखनऊ में ही हुई थी. इसमें लाल पुल और ला मार्टिनियर कॉलेज दिखाया गया है.
3.गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल
जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल एक रियल लाइफ स्टोरी है, जो कि गुंजन के एयरफोर्स पायलट बनने के सपने के बारे में है, जिसे पूरा करने में उसके पिता मदद करते है. यह एक इंस्पायरिंग फिल्म है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर है.
4.Tanu Weds Manu & Tanu Weds Manu returns
दोनों फिल्मों की शूटिंग लखनऊ और कानपुर में हुई है. पुराने लखनऊ में फिल्म के कुछ हिस्से शूट किए गए हैं. अगर आप लखनऊ से हैं तो आप इन जगहों को जरूर पहचान लेंगे.
5.Gulabo Sitabo shot in Old Lucknow
इस फिल्म में पुराने लखनऊ की कई झलक देखने को मिली हैं. हवेली से लेकर लेकर सड़कों तक, गुलाबो सिताबो ने शहर की खूबसूरती और बारीकी से दर्शाया है.