एंटरटेनमेंट
सौभाग्या गुप्ता | May 23, 2025, 03:10 PM IST
1.Urvashi Rautela look in Cannes
उर्वशी रौतेला लगातार कान्स लुक को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म फेस्टिवल में वो फिर एक बार बोल्ड फेशन स्टेटमेंट देती हुई नजर आईं. गुरुवार को ला वेन्यू डे ल'एवेनिर (कलर्स ऑफ टाइम) की स्क्रीनिंग के लिए वो एक बार फिर रेड कार्पेट पर उतरीं.
2.Urvashi Rautela carries bikini design bag
उर्वशी अपनी ड्रेस के अलावा हैंडबैग को लेकर भी चर्चा में हैं. उनके बिकिनी स्टाइल बैग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. लोग इसकी कीमत जानने को बेताब हैं.
3.Urvashi Rautela bikini bag price
उर्वशी रौतेला इस बार फिर लग्जरी ब्रांड जूडिथ लीबर का बैग कैरी करती हुई नजर आईं. इस मेटेलिक गोल्ड बिकिनी-टॉप डिजाइन वाले बैग की कीमत 5,31,695 रुपये बताई जा रही है. इसमें मोती और कीमती पत्थर जड़े हुए हैं, जिसकी वजह से इसकी कीमत काफी ज्यादा है.
4.Urvashi walked red carpet in embellished golden
उर्वशी रौतेला ने रेड कार्पेट पर एक खूबसूरत गोल्डन, फिटेड फिशटेल गाउन पहना था, जिसकी स्लीव्स केप जैसी थीं. उनके इस खूबसूरत गाउन ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. उनका बैग भी काफी चर्चा में रहा.