शरीर को बीमारियों का घर बना रहा डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
एंटरटेनमेंट
Utkarsha Srivastava | Apr 02, 2022, 10:52 AM IST
1.प्राइवेट जेट
बॉलीवुड के कुछ ही स्टार्स के पास अपना प्राइवेट जेट है और इन स्टार्स में अजय देवगन का भी नाम शामिल है. उन्होंने साल 2010 में इस जेट को खरीदा था जिसका नाम 'हॉकर 800' रखा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस जेट की कीमत 84 करोड़ रुपए है.
2.मंहगी गाड़ियां
अजय देवगन के पास लग्जरी और महंगी गाडियों का भी कलेक्शन है. 2006 में अजय देवगव मेसेराती कार खरीदने वाले पहला भारतीय बने थे. इस कार की कीमत लगभग 2.8 करोड़ थी. इसके अलावा अजय के पास 2.7 करोड़ कीमत की रेंजरोवर वोग, 1.4 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस क्लास, 7 करोड़ की कीमत वाली रोल्स रॉयस कलीनन भी है.
3.आलीशान वैनिटी वैन
अजय देवगन की वैनिटी वैन तो बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी चर्चाओं में रहती है. यह यूनीक लुक वाली वैनिटी वैन किसी लग्जरी घर से कम नहीं है. इस वैन में बेडरूम, सीटिंग रूम, मिनी बार, लाउंज और जिम जैसी सुविधाएं भी हैं.
4.लंदन में बंगला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई समेत कई शहरों के अलावा विदेश में भी अजय देवगन का आलीशान बंगला है. अजय देगवन ने लंदन की प्रसिद्ध पार्क लेन में एक पॉश बंगला खरीदा था. इस बंगले की कीमत 54 करोड़ के आसपास बताई जाती है.
5.अवॉर्ड का कलेक्शन
अजय देवगन ने फूल और कांटे से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म में उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था. उनको बेहतरीन अभिनय के लिए 2 नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं.