जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
एंटरटेनमेंट
Sharda Sinha अब हमारे बीच नहीं हैं. हॉस्पिटल से उनका आखिरी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो 'सैयां निकस गए' गाना गा रही हैं.
भोजपुरी सिनेमा की स्वर कोकिला कही जाने वाली सिंगर शारदा सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मंगलवार रात को उनका निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से वो काफी बीमार चल रही थीं. इसी के चलते दिल्ली के ऐम्स में उनका इलाज चल रहा था. वहीं उनके निधन के बाद एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें दिवंगत सिंगर गाना गाते और रियाज करते नजर आईं. इसमें वो काफी कमजोर लग रही हैं पर उनकी आवाज में वही खनक थी जो लोगों का दिल मोह लेती है.
शारदा सिन्हा का ये वीडियो AIIMS का बताया जा रहा है. इसमें वो रियाज करते हुए सुनी जा सकती हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में वो 'सैयां निकस गए' गाना गाते सुनी जा सकती हैं. भोजपुरी सिनेमा की स्वर कोकिला कही जाने वाली सिंगर शारदा सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मंगलवार रात को उनका निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से वो काफी बीमार चल रही थीं.
AIIMS अस्पताल से शारदा सिन्हा जी का अंतिम वीडियो, 'सैयां निकस गए'गाने का रियाज करते आईं नज़र, शारदा ऑक्सीजन सपोर्ट पर गाने का रियाज करते हुए वीडियो वायरल ...#shardasinha #chhathmahaparv #chhathpooja #chhath pic.twitter.com/91MFeU9bUZ
— Shivam Kumar (@shivam_newsie) November 6, 2024
वीडियो में उनकी नाक में पाइप है पर फिर भी उनकी आवाज में वही जादू है. उनके चाहने वाले इस वीडियो को देख काफी भावुक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Sharda Sinha: छठ ही नहीं इन Bollywood गानों को गा चुकी हैं बिहार कोकिला, इस एक सॉन्ग के लिए मिले थे सिर्फ 75 रुपये
बता दें कि शारदा सिन्हा बिहार की स्वर कोकिला कही जाती हैं. 72 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से काफी खराब थी और वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें हाल ही में वेटिंलेटर पर रखा गया था पर उन्हें बचाया नहीं जा सका. शारदा सिन्हा ने भोजपुरी गाने ही नहीं बॉलीवुड में भी एक से बढ़ कर एक गानों को अपनी आवाज दी है. हालांकि वो अपने संगीत के सफर में कई संघर्ष देख चुकी हैं. हालांकि, परिवार के समर्थन और अपनी मेहनत से उन्होंने संगीत की दुनिया में एक खास मुकाम हासिल किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.