एंटरटेनमेंट
Paatal Lok Season 2 Teaser: जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पाताल लोक 2 लोगों को एंटरटेन करने जल्द ही ओटीटी पर आ रही है. मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है.
जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज पाताल लोक (Paatal Lok) के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था. लगभग 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इसका दूसरा सीजन ओटीटी पर दस्तक देने वाला है. ऐसे में लोगों के बीच इसको लेकर काफी उत्सुकता है. वहीं मेकर्स ने भी दर्शको की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है और इसका धमाकेदार टीजर (Paatal Lok Season 2 Teaser) जारी कर दिया है. तो चलिए जानते हैं इसमें क्या खास है और सीरीज को कब और कहां देख सकेंगे.
पाताल लोक सीजन 2 को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. टीजर में लोगों को फिर एक बार इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी का धमाकेदार अंदाज पसंद आ रहा है और अब बस सीरीज का इंतजार है. करीब दो मिनट के इस टीजर वीडियो में जयदीप अहलावत नजर आए. वो एक लिफ्ट में एंट्री करते है और 'P' बटन दबाते हैं, जो वैसे तो पार्किंग के लिए होता है, लेकिन इस मामले में पाताल लोक के लिए रिफर किया जा रहा है.
यहां देखें टीजर:
ये भी पढ़ें: इन 10 हिंदी वेब सीरीज में है इतना तगड़ा सस्पेंस, स्क्रीन से नहीं हटेगी नजर
अविनाश अरुण धावरे के निर्देशन में बने पाताल लोक सीजन 2 को बड़े पैमाने पर उत्तर बंगाल में फिल्माया गया था, जिसमें कलिम्पोंग में ज्यादा शूटिंग हुई. ये शो 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. इसमें जयदीप अल्हावत के अलावा इश्वाक सिंह और गुल पनाग अहम रोल में नजर आएंगे. वहीं इस सीजन में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरूआ भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: गोली-बारूद और गाली-गलौज से भरी हैं ये 9 वेब सीरीज, परिवार संग ना देखें
अमेजन प्राइम वीडियो पर ये 2020 में रिलीज हुई थी. इस ऑरिजिनल सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस वेब सीरीज के पहले सीजन के डायरेक्टर सुदीप शर्मा थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.