एंटरटेनमेंट
Maalik Trailer Release: फिल्म 'मालिक' में राजकुमार राव का किरदार अलग हटकर नजर आएगा. जिसमें एक मजबूर बाप का बेटा मजबूत बनने के लिए क्या-क्या रास्ता अपनाता है. यह कहानी मालिक बनने की है.
'स्त्री 2' की कामयाबी के बाद राजकुमार राव एक बार फिर पर्दे पर धूम मचाने आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'मालिक' (Maalik Trailer OUT) का ट्रेलर आज (1 जुलाई) को रिलीज हो गया. इस फिल्म का लंबे समय से फैंस इंतजार कर रहे थे. 'मालिक' में राजकुमार राव एक अलग किरदार में नजर आएंगे. इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. इसकी झलक आपको ट्रेलर देखने पर नजर आएगी.
इस फिल्म का अनाउंसमेंट पिछले साल ही हो गया था. लेकिन वह 'स्त्री 2' में व्यस्त थे. 'मालिक' में राजकुमार राव (Rajkummar Rao Maalik Trailer) किरदार जबदस्त होगा. ट्रेलर के शुरू में राजकुमार राव से उनके पिता कह रहे हैं, 'मैं मजबूर बाप का बेटा था किस्मत थी हमारी, पर आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा किस्मत है आपकी. 'मालिक' पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते ही हैं.'
इस फिल्म की कहानी मालिक बनने के इर्द-गिर्द घूमती है. राजकुमार का इस फिल्म में ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो मालिक बनने के लिए क्या-क्या रास्ता अपनाते हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
फिल्म मालिक कब होगी रिलीज?
यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में लगेगी. फिल्म में राजकुमार राव के अलावा मानुषी छिल्लर, हुमा कुरैशी, प्रोसेनजीत चटर्जी और स्वानंद किरकिरे अहम रोल में नजर आएंगे. मालिक के ट्रेलर देख फैंस भी गदगद नजर आ रहे हैं. एक फैंस ने लिखा, 'अब आएगा मजा.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.