एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 18: बिग बॉस के अगले टाइम टाइम गॉड के नाम का इंतजार सभी दर्शक कर रहे हैं. वहीं चाहत पांडे की आंखो से आंसू टपकने लगे. बिग बॉस ने कंटेस्टेंट का अनोखा टास्क दिया है.
Bigg Boss 18: बिग बॉस के अगले टाइम गॉड का इंतजार सभी दर्शकों है. नए टाइम गॉड के नाम इंतजार सभी दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. अगला टाइम गॉड चुनने के लिए बिग बॉस ने कंटेस्टेंट एक अनोखा टास्क दिया है. दूसरी तरफ लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला है कि चाहत पांडे की आंखो से झरझर आंसू बहने लगे.
क्यों रो पड़ी चाहत
दरअसल हुआ ये है कि टास्क पूरा करते हुए अविनाश चाहत पांडे को टारगेट कर रहे होते हैं. इसके बाद चाहत पांडे बुरी तरह रोना शुरू कर देती है. वहीं बिग बॉस का अगल टाइम गॉड बनने की रेस में चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकार और रजत दलाल रेस में है. अब इन तीनों के बीच ही अगला टाइम गॉड बनेगा.
क्या है रूल
बिग बॉस ने अपने कंटेस्टेंट को टाइम गॉड बनने के लिए अनोखा टास्क दिया है. इन्हें जो टास्क दिया है उसमें तीनों दावेदारों को एक-एक टोकरी दी गई है. टोकरी देने से पहले बिग बॉस ने पूरे घर में चायपत्ति और कॉफी के पैकेट फैलाए हैं. इन सभी कंटेस्टेंट को अपनी टोकरी में कॉफी के पैकेट इकठ्ठा करने हैं.
ये रूल है अजीब
अंत में जिसकी टोकरी में कॉपी और चायपत्ती के सबसे ज्यादा पैकेट होंगे वह बिग बॉस का अगला टाइम गॉड बन जाएगा. इस टास्क को पूरा करने के लिए एक रूल और भी है. इस रूल के तहत बाकी घरवाले दावेदारों की टोकरी से चायपत्ति निकाल कर अपने पसंदीदा सदस्य की टोकरी में डाल सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.